राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर जाने पर विवाद, गैर हिंदू रजिस्टर में नाम दर्ज होने पर उठे सवाल

राहुल गांधी ने दो दिनों (29 और 30 नवंबर) के चुनाव प्रचार की शुरूआत से पहले बुधवार को सोमनाथ मंदिर जाकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए. मगर अब राहुल गांधी की सोमनाथ मंदिर यात्रा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल राहुल गांधी की टीम ने मंदिर के रिकॉर्ड में उनकी एंट्री गैर हिंदू दर्शनार्थियों की लिस्ट में करवा दी. ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी की टीम के मीडिया को-ऑर्डिनेटर की गलती से ऐसा हुआ है.

Advertisement
राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर जाने पर विवाद, गैर हिंदू रजिस्टर में नाम दर्ज होने पर उठे सवाल

Aanchal Pandey

  • November 29, 2017 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गांधीनगरः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात में हैं. राहुल गांधी ने दो दिनों (29 और 30 नवंबर) के चुनाव प्रचार की शुरूआत से पहले बुधवार को सोमनाथ मंदिर जाकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए. मगर अब राहुल गांधी की सोमनाथ मंदिर यात्रा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल राहुल गांधी की टीम ने मंदिर के रिकॉर्ड में उनकी एंट्री गैर हिंदू दर्शनार्थियों की लिस्ट में करवा दी. ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी की टीम के मीडिया को-ऑर्डिनेटर की गलती से ऐसा हुआ है.

दरअसल बुधवार को जब राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर पहुंचे तो उनके साथ राज्यसभा सांसद अहमद पटेल भी थे. ऐसा माना जा रहा है कि मीडिया को-ऑर्डिनेटर ने जल्दबाजी में मंदिर के गैर हिंदू दर्शनार्थियों वाले रजिस्टर में अहमद पटेल के साथ-साथ राहुल गांधी का भी नाम लिख दिया. बहरहाल यह बात फौरन सोशल मीडिया में वायरल हो गई और राहुल गांधी पर सवालों की बौछार होने लगी. बताते चलें कि सोमनाथ मंदिर में आने वाले गैर हिंदुओं को प्रवेश से पहले मंदिर प्रशासन के रजिस्टर में एंट्री करनी होती है. सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के जनरल मैनेजर विजय सिंह चावड़ा ने बताया कि गैर हिंदू एंट्री रजिस्टर में राहुल गांधी के साथ-साथ राज्यसभा सांसद अहमद पटेल का भी नाम दर्ज है. मीडिया को-ऑर्डिनेटर ने यह एंट्री करवाई थी.

गौरतलब है कि 9 और 14 दिसंबर को गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता इन दिनों गुजरात में डेरा डाले हुए हैं. बुधवार को पीएम मोदी और राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं. राहुल गांधी लगातार कांग्रेस के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. राहुल गांधी की सजगता ने बीजेपी नेताओं के माथे पर बल पैदा कर दिए हैं. गुजरात में बीजेपी 22 वर्षों से सत्ता पर काबिज है लेकिन इस बार कांग्रेस और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर बीजेपी को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. कांग्रेस सूबे में अपने सत्ता के सूखे को खत्म करने की पुरजोर कोशिश में है तो वहीं पीएम मोदी बीजेपी की साख बचाने के लिए खुद गुजरात के चुनावी अखाड़े में उतरे हुए हैं.

 

जब नेहरूजी की कैबिनेट ने सोमनाथ मंदिर के समारोह में राष्ट्रपति के जाने पर लगा दी थी रोक

 

 

Tags

Advertisement