नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों जर्मनी में हैं. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जर्मनी की संघीय संसद में राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिस पर उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, राहुल गांधी के विभिन्न पहलू. विपक्षी बीजेपी ने भी इन तस्वीरों को रीट्वीट किया है. साथ में लिखा है कि हम भी इन तस्वीरों को रीट्वीट करने से नहीं रोक पाए. इन तस्वीरों पर लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं.
@cvijay88 नाम के ट्वीट हैंडल ने लिखा, जो कोई बीजेपी को सपोर्ट कर रहा है वह राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल भी चला रहा है. @nt_d_grlnxtdoor ने लिखा, राहुल गांधी खुद बीजेपी के लिए काम करते हैं. @kallgorr ने लिखा, खो न जाए ये…तारे जमीं पर। @KelawalababaJi ने राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, जब परिवार के साथ फिल्म देख रहे हों और बीच में सनी लियोनी के कंडोम का विज्ञापन आ जाए तो सब लोग ऐसी ही शक्ल बनाते हैं। @sat_kha ने लिखा, एेसा लगता है कि वह कोई खास तरह की प्रार्थना कर रहे हैं, चिंता की कोई बात नहीं.
@AnupamUncl नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, जब राहुल से पूछा जाता है कि भारत के भविष्य को लेकर उनका क्या विजन है तो उनका रिएक्शन कुछ एेसा होता है. @kvQuote ने लिखा, क्या राहुल गांधी तारे जमीन पर के सीक्वल में दर्शील सफाई की जगह ले रहे हैं? अगर एेसा है तो अच्छी पसंद है…माफ करें, सर्वश्रेष्ठ चॉइस नैचुरल होगी.
वहीं पत्रकार रोहिणी सिंह ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ये बेहद मूर्खतापूर्ण ट्वीट हैं. वहीं इस पर कॉमेंट करते हुए एनडीटीवी की पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने लिखा, क्या यह ट्रोल हैंडल है? आप लोग अपने नेता के साथ एेसा क्यों करते हैं? इन तस्वीरों को खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं इन्हें बिना किसी टिप्पणी के पोस्ट कर रहा हूं. गौरतलब है कि मंगलवार को राहुल गांधी ब्रिटेन और जर्मनी के चार दिवसीय दौरे पर रवाना हुए थे.
पढ़िए लोगों के मजेदार रिएक्शंस:
उन्नाव रेप-मर्डर केस: गवाह की मौत के बाद बगैर पोस्टमार्टम शव दफनाया, राहुल गांधी ने जताया शक
विश्व हिंदू परिषद ने कराया था महिला का धर्म परिवर्तन, मद्रास हाईकोर्ट ने सही ठहराया
महिला कह रही है कि लड़के ने उसकी बेटी और उसके यानी दोनों के साथ…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटर चला रही एक लड़की अचानक अपना…
यह बताया जा रहा है कि यह मंदिर करीब 150 साल पुराना है, हालांकि कुछ…
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को कुवैत के अमीर शेख मेशल…
इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन के गले…
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड से जुड़ा है. इसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद अनोखे अंदाज…