Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी की इन तस्वीरों का जमकर उड़ा मजाक, लोग बोले- कांग्रेस का अकाउंट कौन चला रहा है?

राहुल गांधी की इन तस्वीरों का जमकर उड़ा मजाक, लोग बोले- कांग्रेस का अकाउंट कौन चला रहा है?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को ब्रिटेन और जर्मनी के चार दिवसीय दौरे पर रवाना हुए थे. गुरुवार को कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनकी जर्मनी की संसद से कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया गया. बीजेपी ने भी मौका नहीं चूका और तस्वीरों पर यह कमेंट किया.

Advertisement
rahul gandhi troll, rahul gandhi pappu, rahul gandhi funny speeches, rahul gandhi hugging modi, narendra modi, narendra modi vs rahul gandhi, rahul gandhi funny photos, rahul gandhi trolled, bjp, congress, viral news, india news
  • August 23, 2018 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों जर्मनी में हैं. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जर्मनी की संघीय संसद में राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिस पर उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, राहुल गांधी के विभिन्न पहलू. विपक्षी बीजेपी ने भी इन तस्वीरों को रीट्वीट किया है. साथ में लिखा है कि हम भी इन तस्वीरों को रीट्वीट करने से नहीं रोक पाए. इन तस्वीरों पर लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं.

@cvijay88 नाम के ट्वीट हैंडल ने लिखा, जो कोई बीजेपी को सपोर्ट कर रहा है वह राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल भी चला रहा है. @nt_d_grlnxtdoor ने लिखा, राहुल गांधी खुद बीजेपी के लिए काम करते हैं. @kallgorr ने लिखा, खो न जाए ये…तारे जमीं पर। @KelawalababaJi ने राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, जब परिवार के साथ फिल्म देख रहे हों और बीच में सनी लियोनी के कंडोम का विज्ञापन आ जाए तो सब लोग ऐसी ही शक्ल बनाते हैं। @sat_kha ने लिखा, एेसा लगता है कि वह कोई खास तरह की प्रार्थना कर रहे हैं, चिंता की कोई बात नहीं.

@AnupamUncl नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, जब राहुल से पूछा जाता है कि भारत के भविष्य को लेकर उनका क्या विजन है तो उनका रिएक्शन कुछ एेसा होता है. @kvQuote ने लिखा, क्या राहुल गांधी तारे जमीन पर के सीक्वल में दर्शील सफाई की जगह ले रहे हैं? अगर एेसा है तो अच्छी पसंद है…माफ करें, सर्वश्रेष्ठ चॉइस नैचुरल होगी.

वहीं पत्रकार रोहिणी सिंह ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ये बेहद मूर्खतापूर्ण ट्वीट हैं. वहीं इस पर कॉमेंट करते हुए एनडीटीवी की पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने लिखा, क्या यह ट्रोल हैंडल है? आप लोग अपने नेता के साथ एेसा क्यों करते हैं? इन तस्वीरों को खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं इन्हें बिना किसी टिप्पणी के पोस्ट कर रहा हूं. गौरतलब है कि मंगलवार को राहुल गांधी ब्रिटेन और जर्मनी के चार दिवसीय दौरे पर रवाना हुए थे.

पढ़िए लोगों के मजेदार रिएक्शंस:

https://twitter.com/Spoof_Junkie/status/1032605198072524805

https://twitter.com/nt_d_grlnxtdoor/status/1032598434757267456

https://twitter.com/KelawalababaJi/status/1032604399271473152

https://twitter.com/jagatguruindia/status/1032609066453893121

https://twitter.com/PoojaSangwan15_/status/1032584150883160064

उन्‍नाव रेप-मर्डर केस: गवाह की मौत के बाद बगैर पोस्टमार्टम शव दफनाया, राहुल गांधी ने जताया शक

विश्व हिंदू परिषद ने कराया था महिला का धर्म परिवर्तन, मद्रास हाईकोर्ट ने सही ठहराया

Tags

Advertisement