नई दिल्ली : अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के बाद पार्टी ने प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. जहां प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलने के लिए संसद भवन तक का विरोध मार्च निकालते हुए पहुंचे. इस विरोध रैली में राजस्थान के मुख्यमंत्री […]
नई दिल्ली : अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के बाद पार्टी ने प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. जहां प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलने के लिए संसद भवन तक का विरोध मार्च निकालते हुए पहुंचे. इस विरोध रैली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, मुकुल वासनिक समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे.
समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बारे में बताया कि कांग्रेस केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना और सांसदों के खिलाफ पुलिस के अत्याचार के मुद्दों पर एक ज्ञापन सौंपने के लिए राष्ट्रपति से मिलने जा रहे हैं. इस मामले में कांग्रेस ने ट्वीट किया कि ‘कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल भाजपा की तानाशाही और बदले की के विरुद्ध और युवा विरोधी अग्निपथ योजना के विरुद्ध राष्ट्रपति जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने के लिए जाते हुए.’ बता दें, कांग्रेस लगातार भाजपा की सेना भर्ती योजना को लेकर विरोध कर रही है.
#WATCH Congress leaders march towards Rashtrapati Bhawan from Vijay Chowk against the Centre's #Agnipath recruitment scheme#Delhi pic.twitter.com/qWjFDu768s
— ANI (@ANI) June 20, 2022
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है। बिहार से हरियाणा तक आंदोलन आक्रमक होता जा रहा है। कहीं गाड़ियों में आग लगा दी गई तो कहीं ट्रेन की पटरियां ही उखाड़ दी गई है। ऐसे में सरकार युवाओं को स्कीम के फायदे समझाने की कोशिश कर रही है, तो वहीं विपक्ष का कहना है कि इस योजना के जरिए युवाओं के भविष्य के साथ खेला जा रहा है और ये सेना की गरिमा को भी कम करता है। वहीं सोमवार को देश भर में केंद्र की इस योजना का विरोध करने के लिए कई संगठनों ने भारत बंद का ऐलान भी किया. इस दौरान कई शहरों खासकर के दिल्ली एनसीआर में भयानक जाम देखने को मिला.
यह भी पढ़ें :