Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अग्निपथ योजना : कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दिया राष्ट्रपति को ज्ञापन

अग्निपथ योजना : कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दिया राष्ट्रपति को ज्ञापन

नई दिल्ली : अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के बाद पार्टी ने प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. जहां प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलने के लिए संसद भवन तक का विरोध मार्च निकालते हुए पहुंचे. इस विरोध रैली में राजस्थान के मुख्यमंत्री […]

Advertisement
  • June 20, 2022 7:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के बाद पार्टी ने प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. जहां प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलने के लिए संसद भवन तक का विरोध मार्च निकालते हुए पहुंचे. इस विरोध रैली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, मुकुल वासनिक समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे.

भाजपा की योजना से असंतुष्ट कांग्रेस

समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बारे में बताया कि कांग्रेस केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना और सांसदों के खिलाफ पुलिस के अत्याचार के मुद्दों पर एक ज्ञापन सौंपने के लिए राष्ट्रपति से मिलने जा रहे हैं. इस मामले में कांग्रेस ने ट्वीट किया कि ‘कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल भाजपा की तानाशाही और बदले की के विरुद्ध और युवा विरोधी अग्निपथ योजना के विरुद्ध राष्ट्रपति जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने के लिए जाते हुए.’ बता दें, कांग्रेस लगातार भाजपा की सेना भर्ती योजना को लेकर विरोध कर रही है.

देशभर में प्रदर्शन जारी

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है। बिहार से हरियाणा तक आंदोलन आक्रमक होता जा रहा है। कहीं गाड़ियों में आग लगा दी गई तो कहीं ट्रेन की पटरियां ही उखाड़ दी गई है। ऐसे में सरकार युवाओं को स्कीम के फायदे समझाने की कोशिश कर रही है, तो वहीं विपक्ष का कहना है कि इस योजना के जरिए युवाओं के भविष्य के साथ खेला जा रहा है और ये सेना की गरिमा को भी कम करता है। वहीं सोमवार को देश भर में केंद्र की इस योजना का विरोध करने के लिए कई संगठनों ने भारत बंद का ऐलान भी किया. इस दौरान कई शहरों खासकर के दिल्ली एनसीआर में भयानक जाम देखने को मिला.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement