Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा का लोगो और कैंपेन आज लॉन्च करेगी कांग्रेस

  नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी आज यानी मंगलवार को राजधानी दिल्ली में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) का लोगो और कैंपेन लॉन्च करने जा रही है। कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. जिसमें पार्टी के कई बड़े नेतागण मौजूद रहेंगे. कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कश्मीर […]

Advertisement
भारत जोड़ो यात्रा का लोगो और कैंपेन आज लॉन्च करेगी कांग्रेस
  • August 23, 2022 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी आज यानी मंगलवार को राजधानी दिल्ली में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) का लोगो और कैंपेन लॉन्च करने जा रही है। कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. जिसमें पार्टी के कई बड़े नेतागण मौजूद रहेंगे. कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की जाएगी. यह पैदल यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकलेगी.

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के मद्देनजर सोमवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में देशभर के सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों और बड़ी हस्तियों के साथ में एक बैठक भी की थी. इसी बीच ‘स्वराज इंडिया’ के योगेंद्र यादव और कई अन्य सामाजिक एवं गैर सरकारी संगठनों के लोग बैठक में शामिल हुए थे.

इस दिन से शुरु होगी यात्रा

गौरतलब है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपनी इस ऐतिहासिक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को 7 सितबंर से शुरू करने जा रही है. इस यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से होगी. बता दें कि यह यात्रा 3500 किलोमीटर की दूरी तय कर कश्मीर में जाकर खत्म होगी. कांग्रेस के मुताबिक इस यात्रा में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और समान विचारधारा के लोग शामिल हो सकते हैं.

जोड़ने की राजनीति चाहते हैं राहुल गांधी

दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों की बैठक में इस बात पर जोर दिया कि इस भारत जोड़ो यात्रा में कोई उनके साथ चले या फिर नहीं चले, वह अकेले ही इसे पूरा करेंगे. बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह भारत के लोग तोड़ने की नहीं, बल्कि जोड़ने की राजनीति चाहते हैं।

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement