नई दिल्ली: जस्टिस लोया की मौत की एसआईटी जांच से सुप्रीम कोर्ट के इनकार के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच विवाद और बढ़ गया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस की तरफ से बयान जारी कर जस्टिस लोया की मौत पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ‘सैड लेटर डे’ करार दिया. उन्होंने कहा कि जज बृजगोपाल हरिकिशन लोया की मौत से बड़ा वर्ग प्रभावित हुआ है क्योंकि वो तुलसीराम प्रजापति/सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे थे जिसमें एक आरोपी और नहीं बल्कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह है. कांग्रेस ने अपने बयान में ये भी कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कई लोगों के ऐसे सवाल अनुत्तरित है जो जस्टिस लोया की मौत की निष्पक्ष जांच की उम्मीद कर रहे थे. हम भारत की जनता की तरफ से जस्टिस लोया की मौत मामले पर अनउत्तरित रह गए उन सवालों को उठा रहे हैं.
पहला संदेह- साल 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने सोहराबुद्दीन/तुलसी प्रजापति फेक एनकाउंटर मामले को गुजरात से सीबीआई मुंबई कोर्ट में ट्रांस्फर किया साथ ही ये भी निर्देश दिया कि वही जज इस मामले की सुनवाई करेंगे जो अभी तक इस केस की सुनवाई कर रहे थे. सीबीआई स्पेशल कोर्ट में जज उत्पल को स्पेशल जज बनाया गया. उन्होंने कथित तौर पर आरोपी को 26 जून 2014 को कोर्ट में ना आने को लेकर धमकाया था. लेकिन सुनवाई से एक दिन पहले यानी 25 जून 2014 को उनका ट्रांस्फर कर दिया गया. उनकी जगह मामले की सुनवाई के लिए जस्टिस लोया को नियुक्त किया गया. 30 नवंबर 2014 को जस्टिस लोया की संदिग्ध हालत में मौत हो गई और उसके बाद अमित शाह को आरोपों से बरी कर दिया गया और सीबीई कोर्ट ने फैसले के खिलाफ अपील करने से भी मना कर दिया.
दूसरा संदेह- जस्टिस लोया की बहन ने 21 नवंबर 2017 को एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनके भाई को पूर्व चीफ जस्टिस ने आरोपी को बरी करने के बदले 100 करोड़ रूपये और मुंबई में एक फ्लैट का ऑफर दिया था.
तीसरा संदेह- जस्टिस लोया की मौत हार्ट अटैक से बताई जा रही है लेकिन जस्टिस लोया की ईसीजी और हिस्टोपेथोलॉजी रिपोर्ट में हार्ट अटैक के कहीं सबूत नहीं मिले हैं. वहीं एम्स के फोरेंसिक और टॉक्सिलॉजी डिपार्टमेंट के पूर्व प्रमुख डॉ. आर के शर्मा के मुताबिक हार्ट अटैक के कोई सबूत नहीं मिले हैं और ना ही दिमाग में किसी तरह की कोई हलचल के संकेत हैं.
चौथा संदेह- 24 नवंबर 2014 को जस्टिस लोया की सिक्योरिटी हटा ली गई थी और 30 नवंबर 2014 को जब वो मुंबई से नागपुर गए जहां उनकी मौत हुई वहां भी उनके साथ कोई सिक्योरिटी नहीं थी.
पांचवा संदेह- जस्टिस लोया के ट्रेन से मुंबई से नागपुर जाने के कोई सबूत नहीं है.
छठा संदेह- इस बात का भी कोई रिकार्ड नहीं है कि जस्टिस लोया रवि भवन, नागपुर में 30 नवंबर 2014 को रूके थे. रवि भवन में करीब 15 कर्मचारी काम करते हैं और किसी को भी याद नहीं है कि जस्टिस लोया रवि भवन में रूके थे.
सातवां संदेह- तीन जजों को ऐसे कमरे में रहने का कोई कारण नहीं है जहां सिर्फ दो बैड लगे थे जबकि साथ का रूम खाली था. स्टाफ मेंबर या 15 कर्मचारियों में से किसी को भी हार्ट अटैक का पता क्यों नहीं चला? होटल के रजिस्टर में उनके रूकने की एंट्री क्यों नहीं है?
आठवां संदेह- जस्टिस लोया के परिवार का कहना है कि जस्टिस लोया की मौत के बाद उनके पास पड़े कपड़ों पर खून के छींटे थे खास तौर पर उनकी गर्दन के पास पड़े कपड़ों पर खून था.
नौंवा संदेह- 1 दिसंबर 2012 को जस्टिस लोया के परिवार को सूचित किए बिना उनका पोस्टमार्टम किया गया. जस्टिस लोया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनका नाम भी करेक्शन हैं.
दसवां संदेह- जस्टिस लोया के दो साथी जिन्होंने सूचना दी थी कि आरोपी को छोड़ने के लिए उनपर दवाब बनाया जा रहा है, उनकी मौत भी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई. एडवोकेट खांडेलकर की नागपुर कोर्ट की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हुई जबकि रिटायर्ड जज थोंब्रे की मौत भी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई जब वो ट्रेन से नागपुर से बेंगलूरु जा रहे थे. दोनों मामलों में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.
जस्टिस लोया केस: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ और संबित पात्रा
जस्टिस लोया केस : सुप्रीम कोर्ट ने मौत को बताया प्राकृतिक, कही ये बड़ी बातें
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…