Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कानपुर हिंसा पर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, कही ये बात

कानपुर हिंसा पर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, कही ये बात

कानपुर। कानपुर में हुए बवाल को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा, ‘बीजेपी ने भीड़तंत्र के रूप में जो भस्मासुर पाले है, वह अब अपना रंग दिखा रही है। यह कितना गंभीर है कि देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सभी कानपुर में हैं, उसके बाद भी वहां […]

Advertisement
कानपुर हिंसा पर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, कही ये बात
  • June 3, 2022 7:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

कानपुर। कानपुर में हुए बवाल को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा, ‘बीजेपी ने भीड़तंत्र के रूप में जो भस्मासुर पाले है, वह अब अपना रंग दिखा रही है। यह कितना गंभीर है कि देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सभी कानपुर में हैं, उसके बाद भी वहां हिंसा भड़क उठी। यूपी में कानून का राज खत्म हो गया है। आम जनता से अपील है कि कृपया शांति बनाए रखें।

कैसे मचा कोहराम

भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के उस बयान से मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश है, जिसके चलते शुक्रवार की नमाज के बाद कानपुर में बवाल हो गया। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और लोगों को खदेड़ दिया। बता दें कि जौहर फैन्स एसोसिएशन और अन्य मुस्लिम संगठनों ने पहले ही मुस्लिम समुदाय से शुक्रवार को कारोबार बंद रखने की अपील की थी।

बीजेपी नेता ने दिया था ये बयान

नूपुर शर्मा पर पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। इसको लेकर मुस्लिम समाज ने जुलूस निकाला था, लेकिन नमाज के बाद महिलाओं, बच्चों और युवाओं का एक समूह हाथ में थैला लेकर अंदर दाखिल हुआ और वहां मौजूद 25 परिवारों पर हमला बोल दिया। इसके बाद से दोनों तरफ से जमकर पथराव हो हुआ।

फ्लैग मार्च कर रही है पुलिस

पुलिस लगातार इलाके में घुसने की कोशिश कर रही है। हिंसा वाले इलाके में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने पूरे परेड इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहीं सपा नेता इरफान सोलंकी ने घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस पूरे मामले को हवा दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस इस मामले में अब तक 18 बदमाशों को हिरासत में ले चुकी है। पुलिस ने बताया कि इस हंगामे में सात लोग घायल हो गए। वहीं सरकार ने इलाके में फोर्स बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि पीएसी की दो कंपनियां भेजी जा रही हैं.

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement