नई दिल्ली। लोकसभा सांसद एवं बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। अब इसको लेकर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उनपर पटलवार किया है। उन्होंने कहा है कि स्मृति ईरानी ने बहुत ओछा बयान दिया है। सुप्रिया श्रीनेत ने लगाया ये […]
नई दिल्ली। लोकसभा सांसद एवं बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। अब इसको लेकर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उनपर पटलवार किया है। उन्होंने कहा है कि स्मृति ईरानी ने बहुत ओछा बयान दिया है।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा सांसद स्मृति ईरानी पर पटलवार किया है। उन्होने कहा है कि, “आज स्मृति ईरानी ने बहुत ही ओछा बयान दिया है। उनका बयान सुनने के बाद मैं ये कह सकती हूं- शब्द नरेंद्र मोदी और संस्कार आरएसएस का है।” कांग्रेस प्रवक्ता ने स्मृति ईरानी के इस बयान के पर आगे कहा कि, ‘झूठ बोलो, बार-बार बोलो और दुष्प्रचार फैलाओं।’
LIVE: Congress party media byte by Ms @SupriyaShrinate at Vijay Chowk, New Delhi. https://t.co/yrJVHkOw28
— Congress (@INCIndia) March 28, 2023
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राहुल गांधी को सांसदी जाने के बाद मिले बंगला खाली करने के नोटिस पर स्मृति ईरानी ने कहा कि वह मकान उनका नहीं है, बल्कि आम लोगों का है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करने की कोशिश में पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने दलित या पिछड़े समुदायों के लोगों का अपमान करने की कोशिश की है। जब पहली बार देश में कोई आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी, उस वक्त भी गांधी परिवार के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के लोगों ने द्रौपदी मुर्मू को अपमानित किया था।