कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी से रेप की धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने अहमदाबाद से हिन्दूवादी ट्रोल गिरीश माहेश्वरी नाम के एक आदमी को अरेस्ट कर लिया है. राजस्थान के अजमेर का रहने वाला गिरीश एक राजनीतिक दल का कर्मचारी बताया जा रहा है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले पर मुंबई और दिल्ली पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
अहमदाबाद/ मुंबई/ दिल्ली. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी से रेप की धमकी देने के मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सख्ती के बाद एक्शन में आई दिल्ली पुलिस ने अहमदाबाद से गिरीश माहेश्वरी नाम के हिन्दूवाली ट्रोल को गिरफ्तार किया है. गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली के साथ-साथ मुंबई पुलिस ने भी प्रियंका चतुर्वेदी को धमकी का केस दर्ज किया था.
दिल्ली पुलिस ने तुगलक रोड थाना में यह मामला आईपीसी की धारा 509, 506, 469 के तहत दर्ज किया था. केंद्र सरकार ने ट्वीटर से गिरीश का सारा डिटेल पुलिस को देने कहा था. पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर से ट्वीटर हैंडल की डिटेल लेकर आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने तो केस में पॉस्को एक्ट भी लगाया है क्योंकि प्रियंका चतुर्वेदी की बच्ची 10 साल की है.
प्रियंका चतुर्वेदी को ट्वीटर पर गिरीश द्वारा धमकाने के बाद कई राजनेताओं, पत्रकारों और सेलिब्रिटी ने सोशल मीडिया पर मचे गंध और खुले आम लोगों को दी जा रही गालियां और धमकी की ओर सरकार का ध्यान खींचा था. केंद्र सरकार ने फेक न्यूज, सोशल मीडिया के जरिए बच्चा चोरी और दूसरी तरह की अफवाह फैलाकर मॉब लिंचिंग का माहौल बनाने वालों के खिलाफ राज्य सरकारों को सख्ती से निपटने का आदेश दिया है. केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप्प और फेसबुक जैसी सोशल मीडिया कंपनियों की एक मीटिंग भी बुलाई है.
प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी से रेप की धमकी देने के आरोप में अहमदाबाद से गिरफ्तार गिरीश माहेश्वरी के बारे में कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में ये दावा किया गया है कि वो अहमदाबाद में बीजेपी से जुड़ा था और एकाउंटिंग एसोसिएट था. भगवान हनुमान की फोटो लगाकर जय श्री राम नाम से सोशल मीडिया पर सक्रिय राजस्थान के अजमेर के रहने वाले गिरीश के बारे में किए गए इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकती लेकिन उसके ट्वीट्स और पोस्ट्स से ये तो साफ है कि वो हिन्दूवादी ट्रोल था और लगातार सेकुलर लोगों, पत्रकारों और नेताओं को भद्दे भद्दे कमेंट करके परेशान करता था.
https://twitter.com/scribe_prashant/status/1014798761418108928
I would like to thank @MumbaiPolice , @DelhiPolice , especially @IPSMadhurVerma and @CPDelhi . Also my gratitude to @HMOIndia & @rajnathsingh ji for taking this up.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) July 5, 2018
Glad to hear @HMOIndia has directed the police to probe rape threat to @priyankac19 daughter; harsh example needs to be set by expedient probe without any compromises to send a strong signal to these cowards & criminals
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) July 3, 2018
BREAKING: Home minister Rajnath Singh also directed Delhi Police Commmissioner Amulya Patnaik to file separate FIR against threat issued to @priyankac19 on Twitter. FIR lodged at Tughlaq Road police station. Singh asked Delhi CP to take such threats ‘very seriously’ https://t.co/7nyiMxUJdP
— Bharti Jain (@bhartijainTOI) July 3, 2018
What is going on? Who are these sick grotesque people? Disgusting!! Jail bhejo isko.. #enoughisenough pic.twitter.com/NVT4bDtsdc
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) July 2, 2018
भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो। कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो वरना भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को।
cc @MumbaiPolice please take action. https://t.co/Ujs7wLia9v— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) July 1, 2018
UP: बोर्ड परीक्षा में नकल पर हंगामा मचाने वाली कांग्रेस प्रवक्ता एग्जाम का पेपर लीक, खूब हुई नकल