नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 25 सालों तक लोकसभा का सदस्य रहने के बाद अब संसद के ऊपरी सदन यानी राज्यसभा में जाने का मन बना लिया है। उन्होंने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामाकंन भी कर लिया है। वहीं लोकसभा के सदस्य के तौर यह उनका अंतिम कार्यकाल था। बता दें कि वह अपने परमपरागत सीट रायबरेली सीट से लोकसभा सदस्य थीं। अब राज्यसभा के लिए नामाकंन करने के बाद उन्होंने रायबरेली की जनता के नाम भावुक पत्र लिखा है।
सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली की जनता को पत्र के माध्यम से कहा है कि वह स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगीं। उन्होंने राजनीतिक तौर पर रायबरेली की जनता का आभार जताया। सोनिया गांधी ने कहा कि वह भले ही राजनीतिक तौर पर उनका प्रतिनिधित्व न करें लेकिन उनका मन-प्राण सदा वहां की जनता के साथ रहेगा। बता दें कि सोनिया गांधी 1999 से लोकसभा सांसद है और 2004 से रायबरेली का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
सोनिया गांधी ने आगे पत्र में लिखा कि मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है। रायबरेली मेरा पूरा परिवार है। यह नेह – नाता वर्षों पुराना है और अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्य की तरह मिला है। रायबरेली की जनता के साथ हमारे परिवार के रिश्तें की जड़ें बहुत गहरी हैं। आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में आपने मेरे ससुर फीरोज गांधी को यहां से जिताकर संसद भेजा। तब से अब तक यह सिलसिला जिंदगी के उतार-चढ़ाव और मुश्किल भरी राह पर प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ता गया और इस पर हमारी आस्था मजबूत होती चली गई।
ये भी पढ़ेः
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…