Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उन्नाव और कठुआ गैंगरेप पर कांग्रेस आगबबूला, चीरहरण की फोटो में कुलदीप सेंगर को बताया दु:शासन

उन्नाव और कठुआ गैंगरेप पर कांग्रेस आगबबूला, चीरहरण की फोटो में कुलदीप सेंगर को बताया दु:शासन

जम्मू-कश्मीर के कठुआ और यूपी के उन्नाव में रेप की दो बड़ी घटनाओं के बाद बीजेपी पर चौतरफा हमले हो रहे हैं. उन्नाव में जहां बीजेपी विधायक को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है, वहीं कठुआ रेप मामले में लोगों का गुस्सा फूट रहा है.

Advertisement
Unnao, CBI, MLA, Central Bureau of Investigations (CBI), BJP, Unnao rape, Kuldeep Singh Sengar, Sangeeta Sengar, Yogi Adityanath, BJP MLA accused of Unnao rape, Unnao rape case, Uttar Pradesh, unnao rape victim, narco test, unnao rape news, unnao, Current Affairs, congress, bjp, all india mahila congress, Jammu and Kashmir,Kathua rape and murder case,Mehbooba Mufti,National
  • April 12, 2018 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कठुआ गैंगरेप और उन्नाव रेप मामले के बाद बीजेपी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है. दोनों ही मामलों को लेकर बीजेपी को चौरतरफा हमले झेलने पड़ रहे हैं. अॉल इंडिया महिला कांग्रेस के आधिकारिक पेज से एक फोटो ट्वीट की गई है, जो महाभारत के द्रौपदी चीरहरण का दृश्य है. लेकिन इस तस्वीर में दु:शासन के चेहरे पर उन्नाव गैंगरेप में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की फोटो लगाई गई है. दुर्योधन के चेहरे पर योगी आदित्यनाथ और धृतराष्ट्र पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है. फोटो के कैप्शन में लिखा है बेटी के अपमान में बीजेपी है मैदान में. #बीजेपी के दु:शासन.

इस तस्वीर पर एआईएमसी की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि बहुत हुआ महिला पर अत्याचार, अबकी बार मोदी सरकार. लेकिन अॉल इंडिया महिला कांग्रेस देश भर में इस जुमले के खिलाफ प्रदर्शन कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का पर्दाफाश करेगी.

गौरतलब है कि उन्नाव जिले के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म के मामले को लेकर उप्र के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने गुरुवार को कहा कि मामले की जांच सीबीआई) को सौंप दी गई है। अब सीबीआई ही उनकी गिरफ्तारी पर फैसला लेगी। विधायक पर रेप और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

दूसरी ओर इस साल 10 जनवरी को जम्मू के कठुआ जिले में हीरानगर तहसील के रसाना गांव में बक्करवाल समुदाय की बच्ची का अपहरण होने के बाद 17 जनवरी को झाड़ियों में उसका शव मिला था. चिकित्सकीय परीक्षण में उसके साथ दुष्कर्म होने और बाद में गला घोंटकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ था. ऐसा माना जा रहा है कि इस जघन्य अपराध के जरिए सांजी राम बंजारा समुदाय को गांव छोड़ने के लिए धमकाना चाहता था.

इससे पहले, इस मामले में विशेष पुलिस अधिकारी दीपक खजुरिया को गिरफ्तार किया गया था. इस अति संवेदनशील मामले में सबूतों से छेड़खानी करने पर एक सब इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल को भी गिरफ्तार किया गया था.

उन्नाव रेप मामलाः BJP नेता आई पी सिंह बोले- योगी चाहते थे कुलदीप सेंगर की गिरफ्तारी, ‘एक बड़े नेता’ ने रोका

कठुआ गौंगरेप पर गौतम गंभीर ने पूछा- बेटी बचाओ से अब क्या हम बलात्कारी बचाओ हो गए हैं?

Tags

Advertisement