Advertisement

AAP की बैठक से डर गईं कांग्रेस, अध्यादेश पर दिया समर्थन

नई दिल्ली : रविवार शाम आम आदमी पार्टी ने पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी यानी PAC की अहम बैठक बुलाई थी जिसके तुरंत बाद ही कांग्रेस ने अपना रूख बदल लिया. इस बैठक में बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दल की बैठक में शामिल होने के लिए फैसला होने वाला था. अध्यादेश के मामले में कांग्रेस अपनी […]

Advertisement
AAP की बैठक से डर गईं कांग्रेस, अध्यादेश पर दिया समर्थन
  • July 16, 2023 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : रविवार शाम आम आदमी पार्टी ने पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी यानी PAC की अहम बैठक बुलाई थी जिसके तुरंत बाद ही कांग्रेस ने अपना रूख बदल लिया. इस बैठक में बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दल की बैठक में शामिल होने के लिए फैसला होने वाला था. अध्यादेश के मामले में कांग्रेस अपनी बात स्पष्ट नहीं कर रही थी लेकिन जब आज आम आदमी पार्टी ने बैठक बुलाई तो उसके तुरंत बाद ही कांग्रेस ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया. 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दल की बैठक होने वाली है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम केजरीवाल को न्योता दिया था.

कांग्रेस ने दिया समर्थन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार को बड़ी राहत मिली है जहां कांग्रेस ने केंद्र सरकार के लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दे दिया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से AAP और कांग्रेस के बीच वॉकयुद्ध छिड़ा हुआ था. अब कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ लाए गए केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ अपना समर्थन दे दिया है. केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि अध्यादेश को लेकर हमारा रुख स्पष्ट है. दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश का हम संसद में विरोध करेंगे.

विपक्षी बैठक से पहले आया निर्णय

दरअसल लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी गैर भाजपाई पार्टियों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा तो खोल लिया था लेकिन कांग्रेस और आप के बीच की तल्खी बार-बार विपक्ष में फूट डलने की ओर इशारा कर रही थी. पिछले महीने पटना में ही विपक्षी दलों की बैठक में भी ये तल्खी साफ़ दिखाई दे रही थी. जहां दबे स्वर में आम आदमी पार्टी के पीछे हटने की चर्चा हो रही थी. इसके पीछे का कारण कांग्रेस का केंद्र के अध्यादेश पर अस्पष्ट रुख था जो अब साफ़ हो गया है. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन तब दिया है जब कल यानी 17 जून को बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की दूसरी बैठक होने जा रही थी. ऐसे में विपक्षी एकता को एक बार फिर बल मिला है. अब आम आदमी पार्टी पूरी तरह सहमति से विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हो सकेगी.

Maharashtra Politics: फिर महाराष्ट्र में बड़ी हलचल, मंत्रियों संग शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित

Tags

AAP
Advertisement