नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेत कपिल सिब्बल ने पीएनबी समेत अन्य बैंकों में घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. अरबों के बैंक घोटालों को लेकर पीएम मोदी की चुप्पी पर सिब्बल ने निशाना साधते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे महंगे चौकीदार हैं. सिब्बल ने कहा कि नीरव मोदी (11400 करोड़) और 3000 करोड़ के रोटोमैक लोन घोटाले से देश को वास्तविक नुकसान हुआ है. इस पर पीएम मोदी चुप क्यों हैं.
सिब्बल ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान मोदी जी हर रोज कांग्रेस के खिलाफ 1.76 लाख करोड़ रुपये के कथित 2 जी घोटाले पर बयानबाजी करते थे. जिसकी कोर्ट ने साबित कर दिया कि इस तरह का कोई घोटाला हुआ ही नहीं था. सिब्बल ने कहा, दुनिया के सबसे महंगे चौकीदार अपने प्रधानमंत्री हैं. आवास और हवाई यात्रा जैसी सुविधा लेते हुए ये चौकीदारी का काम करते हैं. क्या वो बताएंगे कि उनकी निगहबानी में बैंक घोटाला क्यों हुआ?
पीएम मोदी ने ईटी ग्लोबल बिजनेस समिट में पहली बार शुक्रवार को बैंकिंग धोखाधड़ी पर बोला. उन्होंने कहा कि सरकार अनियमितता करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि क्यों ये घोटालेबाज ‘लाभ कमा’ रहे हैं, जबकि उनके नेतृत्व में देश को हानि उठानी पड़ रही है. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी, लालू यादव भी पीएम मोदी को चौकीदार बोलकर तंज कस चुके हैं और शत्रुघ्न सिन्हा तो पीएम मोदी को चौकीदार-ए-वतन भी बोल चुके हैं.
एनकाउंटर में पुलिस ने मेघालय के मोस्ट वांटेड आतंकवादी सोहन डी.शिरा को किया ढेर
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…