Opposition Meeting: कांग्रेस ने कहा- विपक्ष की बैठक गेमचेंजर साबित होगी, AAP बोली बीजेपी को नहीं आ रही नींद

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल लगातार बैठक कर रहे है. 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी जिसमें 15 दल शामिल हुए थे. आज से विपक्षी दल की 2 दिवसीय बैठक बेंगलुरु में शुरू हो रही है. बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दल की बैठक में 26 […]

Advertisement
Opposition Meeting: कांग्रेस ने कहा- विपक्ष की बैठक गेमचेंजर साबित होगी, AAP बोली बीजेपी को नहीं आ रही नींद

Vivek Kumar Roy

  • July 17, 2023 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल लगातार बैठक कर रहे है. 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी जिसमें 15 दल शामिल हुए थे. आज से विपक्षी दल की 2 दिवसीय बैठक बेंगलुरु में शुरू हो रही है. बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दल की बैठक में 26 दल शामिल हो रहे है. इस बैठक को लेकर नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं.

कांग्रेस ने बैठक को गेमचेंजर बताया

इस बैठक में सबसे बड़े दल के रूप में कांग्रेस ही है. बेंगलुरु में होने वाली बैठक की अगुवाई कांग्रेस ही कर रही है. कांग्रेस ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की बैठक गेमचेंजर साबित होगी. वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि बीजेपी के नेता रात-भर सो नहीं पा रहे है. बता दें कि बेंगलुरु में होने वाली बैठक में लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा होगी. इसी के साथ इस बैठक में एक कमेटी का गठन भी हो सकता है जो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर काम करेगी. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अधिक-अधिक से पार्टियों को शामिल करने की कोशिश कर रही है.

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

17 जुलाई 2023

6.00 बजे कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण
6.10 बजे मसौदा एजेंडा पर संक्षेप में चर्चा
7.00 बजे 18 जुलाई 2023 की बैठक के लिए एजेंडा को स्वीकृति देना
7.30 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित रात्रि भोजन

18 जुलाई 2023

11.00 बजे कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा एजेंडा का परिचय
11.10 बजे एजेंडा पर चर्चा
1.00 बजे दोपहर का खाना
2.30 बजे उप-समूह और सचिवालय का गठन
3.30 बजे बैठक समाप्ति
4.00 बजे संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस

Karnataka: NDA में शामिल होने के लिए न्यौते का इंतज़ार कर रहे हैं कुमारस्वामी, रखी ये शर्त

Advertisement