पहलवानों-पुलिस की झड़प पर कांग्रेस बोली- मोदी जी, आप ऐसा अन्याय क्यों कर रहे हैं?

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे अखाड़े के पहलवानों और पुलिस के बीच कल बुधवार (3 मई) रात तकरीबन 11 बजे झड़प हो गई. वहीं इस हाथापाई की घटना के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. पहलवानों का आरोप है कि बरसात के कारण उन्होंने बेड मंगवाए थे, जिन्हें लाने से पुलिस ने रोक दिया. वहीं मशहूर खिलाड़ी बजरंग पुनिया और दिल्ली पुलिस के बीच हुई झड़प का वीडियो भी सामने आया है. वहीं दूसरी तरफ पहलवान विनेश फोगाट एक वीडियो में रोती हुई दिख रही हैं. साथ ही विनेश फोगाट ने गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं अब इस पूरे बवाल पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

दरअसल कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए कहा है कि ये हमारे देश की बेटियां हैं, जिन्होंने भारत का मान रखा. इतना ही नहीं हमें कई मेडल लाकर दिए. आज इनके साथ गृह मंत्री अमित शाह की पुलिस दुर्व्यवहार कर रही है. इनका जुर्म सिर्फ इतना है कि ये शोषण के खिलाफ अपनी आवाज उठा रही हैं. इस ट्वीट में कांग्रेस ने आगे कहा कि मोदी जी, आप ऐसा अन्याय क्यों कर रहे हैं?

जानिए क्या है पूरा मामला?

दिल्ली पुलिस के डीएसपी के अनुसार पहलवानों और दिल्ली पुलिस कब बीच यह झड़प तब शुरू हुई जब सोमनाथ भारती प्रदर्शन स्थल पर फोल्डिंग बेड लेकर आए थे. पहलवानों के पास इसकी इजाजत नहीं थी जिसके लिए उनको सख्त मना किया गया. इसी के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थक बैरीकेडिंग पर आ गए और साथ ही बेड लेने की कोशिश की जिसमें पुलिस और पहलवानों में झड़प हुई.

स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने बहन-बेटियों की गालियां दी और उनके साथ मारपीट भी की. साथ ही बजरंग पुनिया ने बताया कि पूरे देश के समर्थन की आवश्यकता है, सभी को दिल्ली आना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व पहलवान राजवीर ने बताया कि बरसात की वजह से गद्दे भीग गए थे, इसलिए हम सोने के लिए फोल्डिंग बेड ला रहे थे लेकिन पुलिस ने हमें इसकी अनुमति नहीं दी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि नशे में धुत पुलिसकर्मी धर्मेंद्र ने विनेश फोगाट से अपशब्द कहे और हमारे साथ हाथापाई की.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

indian wrestlers protestindian wrestlers protest at jantar mantarjantar mantar wrestlers protestWrestler Protestwrestler protest against wfiwrestler protest in delhiwrestler protest newsWrestlers protestwrestlers protest at jantar mantarwrestlers protest in delhiwrestlers protest in new delhiwrestlers protest indiawrestlers protest jantar mantarwrestlers protest livewrestlers protest newswrestlers protest on jantar mantar
विज्ञापन