PM मोदी के आज होने वाले रोड शो पर कांग्रेस बोली – ‘भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से परेशान होकर…’

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज प्रधानमंत्री मोदी रोड शो करेंगे। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने पीएम के रोड शो को लेकर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से परेशान हैं, इसीलिए वो ये रोड शो […]

Advertisement
PM मोदी के आज होने वाले रोड शो पर कांग्रेस बोली – ‘भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से परेशान होकर…’

Vaibhav Mishra

  • January 16, 2023 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज प्रधानमंत्री मोदी रोड शो करेंगे। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने पीएम के रोड शो को लेकर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से परेशान हैं, इसीलिए वो ये रोड शो कर रहे हैं। बता दें कि आज शाम 3 बजे से दिल्ली में पीएम मोदी का रोड शो शुरू होगा।

जयराम रमेश ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को ट्वीट कर लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा की भारी सफलता से बौखलाए एक असुरक्षित पीएम कल देश की राजधानी में कुछ ही दूरी से गुजरने वाले एक मजाकिया रोड शो करेंगे। कांग्रेस की पदयात्रा ने भारतीय जनता पार्टी को ऐसा आयोजन करने के लिए मजबूर कर दिया है। प्रधानमंत्री इस तरह के खोखले, कोरियोग्राफ किए गए कार्यक्रम से अपने ढोल बजाने वालों को व्यस्त रखेंगे।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 

दिल्ली पुलिस के यातायात परामर्श के मुताबिक रोड शो की वजह से आज अशोका रोड (विंडसर प्लेस, से जीपीओ, गोनों मार्ग), सांसद मार्ग, जय सिंह रोड, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन चौराहे से संसद मार्ग), इम्तियाज खान मार्ग, जंतर-मंतर रोड और बंगला साहिब लेन दोपहर ढाई बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।

ये रास्ते प्रभावित रहेंगे

यात्रा परामर्श में आगे कहा गया है कि रोड शो के दौरान बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, मिंटो रोड, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंभा रोड, रायसीना रोड, पंचकुइयां रोड, जनपथ, रफी मार्ग, फिरोजशाह रोड, रानी झांसी रोड, डीजीबी रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा।

दिल्ली पुलिस ने की ये अपील

बता दें कि दिल्ली यातायात पुलिस ने सड़कों पर जाम से बचने के लिए लोगों से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने और निजी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करने की अपील की है। परामर्श में आगे कहा गया है कि सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से बचें। अगर कोई असामान्य, अज्ञात वस्तु या व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में देखा जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement