कांग्रेस के आईटी सेल के अध्यक्ष रोहन गुप्ता ने एक ट्वीट के जरिए सबसे विश्वसनीय सर्वे का हवाला देते हुए गुजरात चुनाव में कांग्रेस के जीतने का दावा किया था. टुडेज चाणक्य को सबसे विश्वसनीय सर्वे माने जाने के कारण कांग्रेस के इस ट्वीट से भ्रम फैल गया.
अहमदाबाद. सर्वे ऐजेंसी टुडेज चाणक्य के नाम पर एक अन्य अनुमान जारी हो जाने से गुजरात चुनाव में जीत को लेकर भ्रम पैदा हो गया. दरअसल गुजरात में कांग्रेस के आईटी सेल के अध्यक्ष रोहन गुप्ता की ओर से एक सर्वे का लिंक ट्वीट किया गया जिसमे बताया गया था कि पहले चरण के मतदान में कांग्रेस बड़े अंतर से जीत रही है. इसपर टुडेज चाणक्य राहुल गुप्ता के ट्वीट को कोट करते हुए कहा कि हमने ऐसा कोई सर्वे नहीं किया है. इसपर सफाई देते हुए रोहन गुप्ता ने कहा कि ‘गुजरात कांग्रेस की आईटी सेल ने पोर्टल चाणक्य इंडिया डॉट इन के साथ ऑनलाइन पोल किया है. हमारे ऑनलाइन पोल का टुडेज चाणक्य से कोई संबंध नहीं है.’ ऐसे में भाजपा समर्थकों का कहना है कि टुडेज चाणक्य के नाम पर कांग्रेस मतदाताओं को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है.
गौरतलब है कि रोहन के ट्वीट में सबसे विश्वसनीय सर्वे बताए जाने के कारण भ्रम और भी बढ़ गया. क्योंकि टुडेज चाणक्य अबतक अधिकतर चुनावों में लगभग सही भविष्यवाणी कर चुकी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव में भी इसके सर्वे का परिणाम लगभग सटीक रहा है.
The first round goes in favour of Congress pic.twitter.com/5UA7Iq14TN
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) December 10, 2017
This survey doesn’t belongs to us. We have not released any such survey. Kindly Retweet. https://t.co/LHlEcX52Jc
— Today's Chanakya (@TodaysChanakya) December 10, 2017
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. अपने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष चुने जा चुके राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला. बता दें कि गुजरात में 9 दिसंबर को पहले चरण के मतदान किए जा चुके है और 14 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होने हैं. वहीं इसके परिणाम 18 दिसंबर को आएंगे.
Gujarat Congress IT Cell has conducted online poll through portal chanakyaindia.in. our online poll has nothing to do with @TodaysChanakya https://t.co/SjuVNtOn5Y
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) December 10, 2017
राहुल गांधी का PM मोदी से 13वां सवाल, ‘मौनसाहब’ से जवाब की दरकार, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार
गुजरात चुनाव 2017: हार्दिक पटेल का PM पर तंज, विकास तो लंका में भी हुआ था लेकिन अहंकार में जल गई