Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Randeep Surjewala Press Conference: छत्तीसगढ़ चुनाव 2018 से पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, रणदीप सुरजेवाला बोले- 5000 करोड़ का छत्तीसगढ़ में हुआ ‘व्यापम’ घोटाला

Randeep Surjewala Press Conference: छत्तीसगढ़ चुनाव 2018 से पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, रणदीप सुरजेवाला बोले- 5000 करोड़ का छत्तीसगढ़ में हुआ ‘व्यापम’ घोटाला

congress randeep surjewala raipur press conference: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ चुनाव 2018 से पहले बीजेपी व रमन सिंह सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में 5000 करोड़ रुपये का चिटफंड घोटाला हुआ. जनता के साथ हुएइस छल का कांग्रेस जांच करवाएगी.

Advertisement
randeep surjewala chhattisgarh
  • November 1, 2018 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के चलते प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी व छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में व्यापम जैसा घोटाला हुआ है. रायपुर में प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि 5000 करोड़ रुपये का चिटफंड घोटाला करार दिया. कांग्रेस ने कहा कि वह डॉ रमन सिंह सरकार की इस मामले में जांच करवाएगी.

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि 5000 करोड़ रुपये के घोटाले की वजह से 57 लोगों की जान चली गईं. इन 161 कंपनियों पर 310 FIR भी हुईं लेकिन लोगों का पैसा वापस नहीं मिला. कांग्रेस ने कहा कि साल 2009 से 2017 के बीच रमन सिंह सरकार ने छत्तीसगढ़ के हर जिले में चिटफंड कंपनियों के रोजगार मेलों का आोयजन किया. जिसमें मुख्यमंत्री रमन सिहं सरकार व उनके बेटे अभिषेक सिंह व आला अधिकारी भी इन रोजगार मेलों में शामिल हुए. चिटफंड कंपनियों ने मासूम जनता के साथ छल किया और जनता से हजारों करोड़ रुपये डकार लिया.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 9 साल से बीजेपी सरकार की नाक के नीचे 161 से ज्यादा चिटफंड कंपनियों ने 21 लाख परिवारों और 1 करोड़ जनता की खून पसीने की कमाई को गबन कर लिया. कांग्रेस प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, साल 2010 से 2016 के बीच चिटफंड कंपनियों द्वारा पैसे की इस खुली लूट की शिकायतें सरकार व अधिकारियों को मिलती रही. कुछ कार्यालय को सील किया गया लेकिन राजनैतिक सरंक्षण के चलते इन कार्यालयों की सील दोबारा खोल दी गई और जनता की लूट को छूट दी गई. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ चुनाव नजदीक हैं ऐसे में ये गंभीर आरोप बीजेपी व रमन सिंह सरकार के लिए परेशानी खड़ा कर सकते हैं.

Chhattisgarh Assembly Election 2018 Congress 5th Candidates List: कांग्रेस उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर तय हुए प्रत्याशी

Chhattisgarh elections 2018 congress candidates third list: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जारी की 37 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, पाटन सीट से चुनाव लड़ेंगे भूपेश बघेल

Tags

Advertisement