हरियाणा के पानीपत के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई. इस मामले में बिजली नहीं होने की वजह से मशीनें और एसी काम नहीं कर रहा था जिसकी वजह बच्चों की जान चली गई. इस मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर जमकर निशाना साधा.
पानीपत. हरियाणा के पानीपत में एक सरकारी अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से मशीनें बंद हो गईं, जिसकी वजह से दो मासूम बच्चों ने दम तोड़ दिया और चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले में कांग्रेस के स्पोक्स पर्सन रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के शासन में मासूम बच्चों की मौत हो रही हैं.
कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर बीजेपी, योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खट्टर जी और आदित्यनाथ जी के बीच बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने की प्रतियोगिता चल रही है. राज्य के सरकारी अस्पताल में बिजली न होने से दो मासूमों की जान चली गई है और चार बच्चें जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं.
बता दें जब यह मामला मीडिया में आया तो अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. खबर के तूल पकड़ने के बाद अस्पताल ने सफाई भी दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा था कि अस्पताल में हमेशा लाइट रहती है लेकिन वोल्टेज लो होने की वजह से मशीनें काम नहीं कर रही थीं और एसी ने काम करना बंद कर दिया था. लेकिन हमने बच्चों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर रहे थें लेकिन दो बच्चों ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया था.
Sins of Khattar Govt in Haryana:
2 children die & 4 children are in critical condition because there was no electricity in Civil hospital in Panipat. (26.06.18).
Khattarji competing with Adityanath in endangering our children’s life!https://t.co/lmneMTAd9C pic.twitter.com/kaCLEgvpYk
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 27, 2018
शराब बैन पर नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार में बंद नहीं होगी शराबबंदी