Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Congress Rally: मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, सुनाई कविता

Congress Rally: मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, सुनाई कविता

Congress Rally: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हल्ला बोले रैली कर रही है। रामलीला मैदान में हो रही इस रैली में कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हैं। इसी बीच रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार […]

Advertisement
Mallikarjun Kharge
  • September 4, 2022 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Congress Rally:

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हल्ला बोले रैली कर रही है। रामलीला मैदान में हो रही इस रैली में कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हैं। इसी बीच रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने साधा निशाना

हल्ला बोल रैली में राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई पर कहा कि मोदी सरकार उस पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हुई और हमेशा टालती रही। जब राहुल गांधी के नेतृत्व में हमने लड़ाई शुरू की तो हमें सिर्फ 5 घंटे का समय दिया गया।

आम आदमी को लेकर पढ़ी कविता

कांग्रेस नेता खड़गे ने हल्ला बोल रैली में आम आदमी को लेकर एक कविता पढ़ी। उन्होंने कविता सुनाई-
तनख्वाह का कुछ रुपया राशन में गया,
कुछ खर्च हुआ दवाई पर,
थोड़ा बहुत लेनदेन पर,
बाकी बच्चों की पढ़ाई पर,
मोहताज हो गया आदमी पाई-पाई के लिए,
समझ में नहीं आता क्या बोलूं महंगाई पर।

अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा?

लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने रैली में कहा कि कांग्रेस में आना और जाना आसान है, लेकिन टिके कठिन है। इसके साथ ही अधीर ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अब अपना नारा बदल लेना चाहिए। पहले नारा था मोदी है तो मुमकिन है, अब इसे बदलकर मोदी है तो महंगाई है, कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश तोड़ते है, राहुल गांधी देश जोड़ते हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement