Congress rally: 28 दिसंबर को कांग्रेस की हम है तैयार रैली, समन्वयक की लिस्ट जारी की गई

नई दिल्लीः कांग्रेस(Congress rally) की तरफ से 28 दिसंबर को आजोजित की जाने वाली रैली हम है तैयार के लिए समन्वयक की लिस्ट जारी कर दी गई है। बता दें कि इस रैली का आयोजन नागपुर में किया जाएगा। अब इस रैली के लिए कांग्रेस ने 9 समन्वयकों की लिस्ट जारी की है। जिसमें पीसी […]

Advertisement
Congress rally: 28 दिसंबर को कांग्रेस की हम है तैयार रैली, समन्वयक की लिस्ट जारी की गई

Janhvi Srivastav

  • December 19, 2023 10:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः कांग्रेस(Congress rally) की तरफ से 28 दिसंबर को आजोजित की जाने वाली रैली हम है तैयार के लिए समन्वयक की लिस्ट जारी कर दी गई है। बता दें कि इस रैली का आयोजन नागपुर में किया जाएगा। अब इस रैली के लिए कांग्रेस ने 9 समन्वयकों की लिस्ट जारी की है। जिसमें पीसी विशुनुनाधा, काजी निजामउद्दीन, संजय कपूर, धीरज गुज्जर, चंदन यादव, वीएम संदीप, चेतन चौहान, प्रदीप नरवाल और अभिषेक दत्त का नाम शामिल है।

18 साल से ऊपर के लोग देंगे चंदा

बता दें कि 28 दिसंबर को कांग्रेस(Congress rally) का बर्थडे है। वहीं इस साल पार्टी 138 साल की हो रही है। इस मौके पर ही कांग्रेस ने 18 साल से ऊपर के लोगों से चंदा देने की अपील की है। इसमें चंदे की न्यूनतम राशि 138 रुपये रखी गई है। जिसको भी चंदा देना है वो 138 रुपये, 1380 रुपये, या 13,800 रुपये या फिर इसी 138 के गुणांक(coefficient) में पार्टी को चंदा दे सकता है।

डोर-टू-डोर कैंपेन होगा शुरू

जानकारी के मुताबिक 28 दिसंबर को जब पार्टी का बर्थडे होगा तो उस दौरान पार्टी की ओर से नागपुर में एक रैली आयोजित की जाएगी। बता दें कि इस रैली में पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ता शरीक होंगे। उस दौरान ऑनलाइन चंदे का ये कार्यक्रम बंद करके डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू होगा और साथ ही साथ हर बूथ से करीब 10 घरों में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता चंदा इकट्ठा करेंगे।

यह भी पढे़: Nearest Place To Delhi: जानें दिल्ली के पास बर्फीली जगहें, जहां पहुचंते है सैलानी

Advertisement