नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में दिए गए बयान को लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए कांग्रेस सांसद के घर तक पहुंच गई है. दूसरी ओर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, अशोक गहलोत और पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता मनु सिंघवी ने कहा कि केवल तीन दिनों में नोटिस देकर पुलिस राहुल गाँधी के घर पहुंची है वो भी बयान दिए जाने के 45 दिनों के बाद. आगे वह सवाल उठाते हैं कि क्या राहुल गाँधी पर ये कार्रवाई केवल इसलिए की जा रही है क्योंकि वह सरकार से मुश्किल सवाल पूछ रहे हैं.
अभिषेक मनुसिंघवी ने मीडिया को बताया कि 16 मार्च की सुबह राहुल गांधी को नोटिस दिया गया और उसमें 2 पन्नों जितने लंबे प्रश्न पूछे गए थे. इसमें राहुल गांधी से उन लाखों लोगों का ब्योरा भी माँगा गया था जो उनके साथ भारत जोड़ो यात्रा में जुड़े या यात्रा के दौरान उनसे मिले थे. आगे वह सवाल करते हैं कि ‘आपने इस तरह कितने दलों से सवाल पूछा है. मुझे नहीं लगता कि पिछले 70 सालों में किसी भी राजनीतिक अभियान में इस तरह के कोई भी सवाल पूछे गए हैं. हैरान कर देने वाली बात ये है कि 45 दिन तक पुलिस कुछ नहीं बोली लेकिन अचानक पुलिस जांच करने लगी.’ आगे मनुसिंघवी ने कहा कि यह प्रतिशोध के तहत की गई कारवाई है.
इस दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि बिना ऊपर से हरकत हुए दिल्ली पुलिस इस तरह की हरकत नहीं कर सकती. आज का घटनाक्रम विश्वास के परे है. आगे वह कहते हैं कि पहले हिटलर भी बहुत पॉपुलर था लेकिन बाद में वहां क्या स्थितियां बनीं ये सबने देखा. वह कहते हैं ‘राहुल गांधी लगातार बोलते रहेंगे. हम किसी को छोड़ेंगे नही. देश में इन दिनों एजेंसी का तांडव मचा हुआ है.’
सरकार पर निशाना साधते हुए गहलोत कहते हैं कि ‘इस समय पूरा देश डरा हुआ है. ये लोग हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रहे हैं और इसी तरह के झूठे वादे करके भाजपा सत्ता में आ गई.’ उन्होंने राजस्थान सीएम कहते हैं कि ‘मैं मुख्यमंत्री हूं. मुझसे लगातार लोग मिलते हैं, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी भी पूरे देश में घूमे थे. उन्होंने देश की सच्चाई देखी है और पूरे देश को सच्चाई से वाकिफ करवाया है.
जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आगे कहा कि यह सब जान बूझकर हो रहा है, ताकि अडानी मुद्दे से ध्यान भटका सके. जबसे 16 पार्टियां एक साथ जेपीसी की मांग उठा रही हैं, तब से राहुल गांधी पर लगातार निशाना साधा जा रहा हैं. वह आगे कहते हैं कि पहले उनके(राहुल के) लंदन वाले बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है और अब ये कार्रवाई.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। यहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया…
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…