Advertisement

कांग्रेस ने Mann Ki Baat के 100 एपिसोड को लेकर खड़े किए सवाल, PM मोदी के शो को बताया ‘मौन की बात’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का आज 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ। इस मौके को खास बनाने के लिए बीजेपी की ओर से कई तैयारियां की गई थी। देश-विदेश में बड़ी संख्या में लोगों ने पीएम मोदी के मन की बात को सुना। इस बीच देश की प्रमुख विपक्षी […]

Advertisement
कांग्रेस ने Mann Ki Baat के 100 एपिसोड को लेकर खड़े किए सवाल, PM मोदी के शो को बताया ‘मौन की बात’
  • April 30, 2023 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का आज 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ। इस मौके को खास बनाने के लिए बीजेपी की ओर से कई तैयारियां की गई थी। देश-विदेश में बड़ी संख्या में लोगों ने पीएम मोदी के मन की बात को सुना। इस बीच देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के रेडियों कार्यक्रम पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम के शो मन की बात को मौन की बात कहा है।

जयराम रमेश ने ट्वीट कर साधा निशाना

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के मद्देनजर बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि मन की बात का 100वें कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन ये चीन, अडानी, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले, बढ़ती आर्थिक असमानता, आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती महंगाई, महिला पहलवानों का अपमान, किसानों से किए गए वादों को पूरा न करने और तथाकथित भ्रष्टाचार जैसे अहम विषयों पर कर्नाटक जैसी डबल इंजन की राज्य सरकारों के लिए मौन की बात है।

आमजन दे रहे हैं इस पर खूब प्रतिक्रिया

बता दें कि जयराम रमेश के ट्वीट पर आम ट्विटर यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के करोड़ो बेरोजगार युवाओं, किसानों, जवानों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर कब जनता की मन की बात सुनेंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम ने आज 100 एपिसोड पूरे कर लिए। आज प्रसारित हुए रेडियो कार्यक्रम को देश के साथ-साथ पूरी दुनिया के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा सुना गया।

यह भी पढ़ें-

Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात

Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी

Advertisement