Congress: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा हो सकती है तय समय से पहले समाप्त, जानें क्या है कांग्रेस की तैयारी

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा तय तारीख से 10 दिन पहले यानी 10 मार्च को खत्म हो सकती है. गठबंधन परिवार के बिखरने और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर यात्रा को तय समय से पहले पूरा करने की तैयारी शुरू हो गई है. तय समय से […]

Advertisement
Congress: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा हो सकती है तय समय से पहले समाप्त, जानें क्या है कांग्रेस की तैयारी

Tuba Khan

  • February 11, 2024 8:08 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा तय तारीख से 10 दिन पहले यानी 10 मार्च को खत्म हो सकती है. गठबंधन परिवार के बिखरने और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर यात्रा को तय समय से पहले पूरा करने की तैयारी शुरू हो गई है.

तय समय से पहले हो सकती है यात्रा समाप्त

हालांकि, पार्टी का दावा है कि यह रास्ता प्रतिदिन 70 किलोमीटर तय करना चाहिए था, हालांकि अब हर दिन 100 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी पड़ रही है. इसका मतलब है कि यात्रा जल्दी ही अपने लक्ष्य हासिल कर रही है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में टीम अब 11 दिन के बजाय 6-7 दिन में अपनी यात्रा पूरी करेगी.

राहुल को खरगे के साथ रहना जरूरी

पार्टी का मानना है कि गठबंधन पर राष्ट्रीय गठबंधन समिति की कई बैठकों के बाद भी गठबंधन के फॉर्मूले को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. इसलिए कांग्रेस में गठबंधन को लागू करने और सीटों के बंटवारे के लिए मल्लिकार्जुन खरगे के साथ राहुल गांधी का भी कांग्रेस में रहना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- http://Shaktimaan: रणवीर सिंह की शक्तिमान पर बड़ा अपडेट, क्या आप जानते हैं कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

Advertisement