Congress Rahul Gandhi:अडानी ग्रुप को राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार से सोलर पावर प्रॉजेक्ट्स और दिघी पोर्ट दिए जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा कि क्या यही 'हम दो हमारे दो' है.
नई दिल्ली/ बीजेपी पर निशाना साधने वाले राहुल गांधी जो लगभग सभी भाषणों में मोदी सरकार और अंबानी अडानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते रहते है. बीजेपी ने राहुल के तीर से ही उन पर निशाना साध दिया है. अडानी ग्रुप को राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार से सोलर पावर प्रॉजेक्ट्स और दिघी पोर्ट दिए जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा कि क्या यही ‘हम दो हमारे दो’ है.
बता दें कि राजस्थान में अडानी ग्रुप 9700 मेगावॉट के सोलर हाईब्रिड और विंड एनर्जी पार्क विकसित करने जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के 5 सोलर प्रोजेक्टस में कारोबारी समूह 50 हजार करोड़ रूपये का निवेश करेंगे. हालांकि महाराष्ट्र में शिवसेना, कोंग्रेस और एनसीपी गठबंधन वाली सरकार को दिघी पोर्ट को अडानी ग्रुप को सौंप दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप ने 705 करोड़ रुपए में दिघी पोर्ट लिमिटेड (DPL) की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. कंपनी यहां 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी और मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के लिए वैकल्पिक गेटवे तैयार करेगी.
बीजेपी महासचिव सीटी रवि और कांग्रेस के पूर्व नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल को घेरा है. उन्होंने ट्वीट किया कि ”राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश के साथ 5 सोलर प्रॉजेक्ट्स अडानी ग्रुप को सौंपने की मंजूरी दे दी है. महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन सरकार ने दिघी बंदरगाह को अडानी ग्रुप को दे दिया है. यह यहां 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा. हम दो हमारे दो, है ना #आंदोलनजीवी राहुल गांधी?”
Punjab Local Body Election Result: पंजाब निकाय चुनावों में कांग्रेस की लहर, भाजपा-अकाली दल साफ
कोंग्रेस के पूर्व नेता शहजाद पूनावाला ने भी पूर्व पार्टी अध्यक्ष से सवाल पूछा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ”कांग्रेस की अगुआई वाली राजस्थान सरकार ने अडानी और जिंदल ग्रुप को रियायत दी है और महाराष्ट्र में जहां पोर्ट मिनिस्ट्री कांग्रेस के पास है, दिघी पोर्ट को अडानी ग्रुप को सौंप दिया गया है. अब राहुल गांधी जवाब दें कौन है क्रोनीजीवी.