नई दिल्ली. इस साल के अंत और 2019 की शुरुआत में राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और मिजोरम में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय चुनाव आयोग शनिवार को तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. ऐसे में ऐसे में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. दरअसल चुनाव आयोग ने शनिवार को दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही थी. लेकिन अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय 12.30 से बढ़ाकर दोपहर 3 बजे कर दिया गया. इसपर सूरजेवाला ने कहा है कि दोपहर 1 बजे राजस्थान के अजमेर में होने जा रही पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के चलते चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के समय को आगे बढ़ाया है.
उन्होंने चुनाव आयोग को केंद्र सरकार के दबाव में बताया. सूरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘3 तथ्य जानकर अपने स्वयं ही निष्कर्ष निकालें . 1. भारतीय चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा की जिसमें 5 राज्यों में होने जा रहे चुनाव की तारीख बताई जानी है. 2. प्रधानमंत्री मोदी आज 1 बजे राजस्थान के अजमेर में एक रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. 3. भारतीय चुनाव आयोग अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय को बदलकर 3 बजे कर देता है. चुनाव आयोग की आजादी?
बता दें कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी यानि इसके बाद किसी सरकारी योजना या स्कीम का ऐलान नहीं किया जा सकता.
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…