Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का आरोप- पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के चलते चुनाव आयोग ने बदला विधानसभा चुनाव की तारीख के एेलान का समय

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का आरोप- पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के चलते चुनाव आयोग ने बदला विधानसभा चुनाव की तारीख के एेलान का समय

चुनाव आयोग आज प्रेस कांफ्रेस के जरिए 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय 12.30 से बढ़ाकर दोपहर 3 बजे किए जाने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने चुनाव आयोग की आजादी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि- दोपहर 1 बजे राजस्थान के अजमेर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली होने जा रही है और इसी के चलते चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय को आगे बढ़ाया है.

Advertisement
randeep surjewala
  • October 6, 2018 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इस साल के अंत और 2019 की शुरुआत में राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और मिजोरम में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय चुनाव आयोग शनिवार को तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. ऐसे में ऐसे में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. दरअसल चुनाव आयोग ने शनिवार को दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही थी. लेकिन अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय 12.30 से बढ़ाकर दोपहर 3 बजे कर दिया गया. इसपर सूरजेवाला ने कहा है कि दोपहर 1 बजे राजस्थान के अजमेर में होने जा रही पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के चलते चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के समय को आगे बढ़ाया है.

उन्होंने चुनाव आयोग को केंद्र सरकार के दबाव में बताया. सूरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘3 तथ्य जानकर अपने स्वयं ही निष्कर्ष निकालें . 1. भारतीय चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा की जिसमें 5 राज्यों में होने जा रहे चुनाव की तारीख बताई जानी है. 2. प्रधानमंत्री मोदी आज 1 बजे राजस्थान के अजमेर में एक रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. 3. भारतीय चुनाव आयोग अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय को बदलकर 3 बजे कर देता है. चुनाव आयोग की आजादी?

बता दें कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी यानि इसके बाद किसी सरकारी योजना या स्कीम का ऐलान नहीं किया जा सकता.

कांग्रेस में शामिल होंगे पीएम नरेंद्र मोदी के हमशक्ल, बोले- 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ करूंगा प्रचार

राफेल डील, तेल और रुपये की कीमतों पर राहुल गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला, कहा- साहेब का कमाल देखो

Tags

Advertisement