लखनऊ : जहां एक ओर देश में कई नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिवस मना रहे हैं वहीं दूसरी ओर विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी ने इस दिन भी प्रधानमंत्री का विरोध किया है. उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद और बुलंदशहर में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमा होकर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर बेरोज़गारी दिवस मनाया. कई कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान पकौड़े तले, फल बेचे और बेरोज़गारी का मुद्दा उठाया.
8 चीते तो आ गए, अब ये बताइए,
8 सालों में 16 करोड़ रोज़गार क्यों नहीं आए?युवाओं की है ललकार, ले कर रहेंगे रोज़गार।#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस pic.twitter.com/QEFUF90lkm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2022
उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मुरादाबाद और बुलंदशहर में बेरोज़गारी दिवस मनाया. कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाए कि सरकार का दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा कहा गया? इस दौरान MA हिंदी फलवाला, BSC नारियल वाला जैसे स्लोगन लिखकर कई नेता दिखाई दिए.
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जिया उर्र रहमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कहा कि, विदेश से चीते लाकर बेरोजगारी दूर की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने (PM मोदी ने) दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन इतने साल बाद भी वह वादा पूरा नहीं किया गया. आज देश के पढ़े-लिखे युवा भी बेरोजगार हैं जहां उनके जन्मदिन पर हम फल बेचकर संदेश देना चाहते हैं कि अभी भी देश में युवा बेरोज़गार हैं. इसके अलावा बेरोज़गारी दिवस मनाते हुए कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर पकौड़े तले और रोज़गार के सवालों के साथ केंद्र सरकार को घेरा. इस दौरान कांग्रेस नेताओं दवरा कलक्ट्रेट पर ज्ञापन भी सौंपा गया.
बता दें, आज राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर रोज़गार को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर आठ सालों में 16 करोड़ रोज़गार के पीएम मोदी के वादे पर केंद्र सरकार को घेरा है. वायनाड सांसद राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर हैं जिसमें वह कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की यात्रा करेंगे. इसी बीच उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जहां कार्यालय पर पहुचंकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर के साथ नारे लगाए. पोस्टरों पर बेरोजगारी को लेकर स्लोगन में MA-BSC का ज़िर्क किया गया था.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना