Congress Press Conference: कर्नाटक में हाल ही में लीक हुई एक टेप के जरिए कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने विधानसभा स्पीकर का ईमान खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपये का ऑफर दिया.
नई दिल्ली. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को ऑडियो टेप जारी कर भाजपा नेता बीएस येदयुरप्पा पर विधायकों की खरीद-फरोख का आरोप लगाया था. शनिवार को कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने दोनों से ही कुछ सवालों पर जवाब देने के लिए कहा है. ये सवाल उन्होंने कर्नाटक में राजनीतिक अस्थिरता को लेकर उठाए हैं. उन्होंने एक ऑडियो टेप के हवाले से दावा किया है कि बीजेपी ने विधानसभा स्पीकर का इमान खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था.
उन्होंने दावा किया है कि कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने भी विधायकों को खरीदने के लिए 10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीएस येदयुरप्पा की टीम ने भ्रष्टाचार को फैलाया है. उन्होंने दावा किया है कि बीएस येदयुरप्पा की लीक टेप से पता चलता है कि भाजपा और उनके नेता भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और गलत काम करने के नीचले स्तर पर पहुंच गई है. वो कांग्रेस को नीचे खींचने के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.
LIVE: Press briefing by Shri K C Venugopal, I/C, Organisation and Shri @rssurjewala, I/C, Communications. https://t.co/pm7czR51ZB
— Congress Live (@INCIndiaLive) February 9, 2019
कांग्रेस ने कहा कि लीक टेप से पता चला है कि
इसी टेप पर रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी से ये सवाल किए हैं.
अंत में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश को जवाब देना होगा. नहीं तो साफ हो जाएगा की चौकीदार ही चोर है!