Congress President Poll Live Updates: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन के लिए अहमद पटेल, शीला दीक्षित, मोतीलाल वोरा, कमलनाथ, तरूण गोगोई, मोहसिना किदवई, अशोक गहलोत, नारायण सामी प्रस्तावक बने. राहुल ने नामांकन दाखिल करने से पहले मां सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मुख्यालय पहुंचे हैं.
नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन के लिए अहमद पटेल, शीला दीक्षित, मोतीलाल वोरा, कमलनाथ, तरूण गोगोई, मोहसिना किदवई, अशोक गहलोत, नारायण सामी प्रस्तावक बने. राहुल ने नामांकन दाखिल करने से पहले मां सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं. अब से कुछ देर बाद राहुल गांधी मीडिया से रूबरू होंगे. बताते चलें कि राहुल के नामांकन के साथ ही BJP ने उन पर हमला बोलना भी शुरू कर दिया है. पीएम मोदी ने धरमपुर में कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि कुनबा है. पीएम ने कहा, ‘बादशाह को पता था कि सत्ता उसकी औलाद को ही मिलेगी.’
राहुल गांधी के नामांकन पर पूर्व PM मनमोहन सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस आगे बढ़ेगी. पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने इस बारे में कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हो रहा है. कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है. आनंद शर्मा ने कहा कि पार्टी राहुल गांधी के साथ खड़ी है. पार्टी ने पूरी तरह सोच-समझकर ये फैसला लिया है. अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद पर हो रहे चुनाव पर सवाल उठाते हुए पीएम पद की गरिमा गिराई है. इस दौरान कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने कहा कि अगर कोई नामांकन दाखिल करना चाहता है तो वह इसके लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र है. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हो रहा है. कांग्रेस के आंतरिक मामलों में पीएम को नहीं बोलना चाहिए.
If anyone wants to participate in elections he or she is free to do so,its going on in democratic manner. PM has no business to comment on Congress's internal matter: Karnataka CM Siddaramaiah on #RahulGandhi filing nomination for party president pic.twitter.com/cBRw7RDDlc
— ANI (@ANI) December 4, 2017
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंच चुके हैं. राहुल के साथ सोनिया गांधी, पूर्व PM मनमोहन सिंह, सांसद अहमद पटेल, पंजाब के CM अमरिंदर सिंह, उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत, दिल्ली की पूर्व CM शीला दीक्षित, कमलनाथ, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह, सुशील शिंदे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजीव शुक्ला, अंबिका सोनी समेत कई आला नेता मौजूद हैं. राहुल के नामांकन का पहला सेट दाखिल हो चुका है. करीब 90 सेट दाखिल किए जाएंगे. हर नामांकन सेट में 10-10 प्रस्तावक होंगे. विशेष नामांकन सेट में सोनिया गांधी राहुल की प्रस्तावक होंगी. निर्वाचक मंडल के सदस्य कार्यवाही में जुटे हैं. कांग्रेस के नए युवराज राहुल गांधी की ताजपोशी का काउंटडाउन शुरू हो गया है. ये वो पल है, जिसका हर कांग्रेस कार्यकर्ता को बेसब्री से इंतजार था. सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे, मगर इससे पहले राहुल गांधी राजघाट जाएंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
A new era begins, as Congress VP Rahul Gandhi prepares his nomination papers for the post of Congress President at AICC. #IndiaWithRahulGandhi pic.twitter.com/mgFikbNfpF
— Congress (@INCIndia) December 4, 2017
अहिंसा कठिन काम है। लेकिन यही वो एकमात्र सोच है जिस से 21वीं सदी में मानवता बच सकती है तथा सशक्त होकर उभर सकती है: #IndiaWithRahulGandhi #Ahimsa pic.twitter.com/XOsphNIZgi
— Congress (@INCIndia) December 4, 2017
बताते चलें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. राहुल के नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष घोषित किया जाना गुजरात में सत्ता की वापसी देख रहे कार्यकर्ताओं में नया जोश भर सकता है. गौरतलब है कि साल 1998 से मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी की कमान संभाल रही हैं. लगभग दो दशक बाद कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने वाला है. पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकार अध्यक्ष एम. रामचंद्रन ने बताया कि किसी अन्य ने अभी तक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल नहीं किया है. चुनाव मैदान में राहुल गांधी एकमात्र उम्मीदवार हैं और कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनके चुनाव के लिए सभी रास्ते खुल गए हैं. राहुल की ताजपोशी से पहले आज नामांकन दाखिल के दिन 24 अकबर रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा है. बताते चलें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में पार्टी के मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरेंगे. बताया जा रहा है कि उनकी उम्मीदवारी के समर्थन में नामांकन पत्रों के 70 से ज्यादा सेट दाखिल किए जाएंगे.
PM मोदी ने की शहजाद की तारीफ तो कांग्रेस ने BJP के वरिष्ठ नेताओं को लेकर उठाए सवाल
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2017: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर 5वां वार, उठाया महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा