Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र से बीजेपी के पूर्व सांसद नाना पटोले ने थामा कांग्रेस का दामन, राहुल गांधी ने किया स्वागत

महाराष्ट्र से बीजेपी के पूर्व सांसद नाना पटोले ने थामा कांग्रेस का दामन, राहुल गांधी ने किया स्वागत

राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने बीजेपी के पूर्व सांसद नाना पटोले को कांग्रेस ज्वाइन कराई. 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में मगशूल राहुल गांधी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

Advertisement
नाना पटोले
  • January 11, 2018 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी शिथिल हो चुकी पार्टी में जान डालने का काम करने में जुटे हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी के पूर्व सांसद नाना पटोले कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. नाना पटोले ने 4 जनवरी को कहा था कि जल्द ही वे औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होंगे. पटोले ने कहा था कि महाराष्ट्र में दलितों से जुड़े विवाद की वजह से कांग्रेस में शामिल होने में देरी हुई है. नाना पटोले ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भंडारा-गोंदिया सीट पर जीत दर्ज की थी.

नाना पटोले ने 8 दिसंबर 2017 को बीजेपी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से नाना पटोले पहले सांसद हैं जिन्होंने बीजेपी और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है. पटोले ने इस्तीफे के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था.

पटोले ने कहा था कि मोदी सरकार किसानों को कई तरह के आश्वासन देकर सत्ता में आई थी लेकिन वादे पूरे करने में नाकाम रही है. पटोले ने कहा था कि केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से एम.एस. स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करने का वादा किया था लेकिन ऐसा किया नहीं. नाना पटोले ने मोदी सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म करने का भी आरोप लगाया था.

बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस पूरी तरह से तैयारियों में जुटी नजर आ रही हैं. मोदी सरकार का कार्यकाल अगले साल खत्म हो रहा है ऐसे में बीजेपी के पास पार्टी के अंदरूनी नेताओं को साधने की बड़ी चुनौती है. नाना पटोले महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद से ही लगातार पार्टी पर जुबानी हमले कर रहे थे. नाना पटोले का कांग्रेस ज्वाइन करना बीजेपी के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है. पटोले जैसे बागी नेताओं को आधार बनाकर कांग्रेस बीजेपी को घेरने के लिए इस्तेमाल करेगी. इसका असर भले ही बहुत ज्यादा न हो लेकिन स्थानीय तौर पर नुकसान पहुंचाने वाला साबित हो सकता है.

पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के सैफई महोत्सव की तर्ज पर योगी सरकार भी आयोजित कराएगी गोरखपुर महोत्सव

Tags

Advertisement