नई दिल्लीः आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 68वां जन्मदिन है. पीएम मोदी आज अपना जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाएंगे, जहां वह स्कूली बच्चों संग केक काटेंगे, उनसे बातचीत करेंगे और काशी को करोड़ों रुपयों की सौगात देंगे. सोशल मीडिया पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात से ही पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जाने लगीं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई. उनकी अच्छी सेहत और खुशहाली की कामना करता हूं.’ बताते चलें कि पीएम मोदी के जन्मदिन से दो दिन पहले राहुल गांधी ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने शराब कारोबारी विजय माल्या को देश से भगाने में मदद करने को लेकर सवाल किया. राहुल ने सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर ए.के. शर्मा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से लेकर राजनीति और फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘पूर्ण समर्पण के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए अथक परिश्रम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु बनाएं और वह ऐसे ही देश की सेवा करते रहें.’ बताते चलें कि नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. पीएम का परिवार भी आज उनका जन्मदिन मना रहा है.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्र…
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दुखद घटना कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट के चौराहे पर…
New Years 2025 Wishes: चंद्रशेखर आजाद ने अपनी पोस्ट में जिस बेगमपुरा राष्ट्र की कल्पना…
बदरुद्दीन ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि मेरे परिवार को कुछ हो जाता है…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के पास निर्माणाधीन पुलिस चौकी को लेकर विवाद…
सरकार ने डाय-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) पर अतिरिक्त सब्सिडी देने का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री…