कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दिल्ली में आयोजित 'साझी विरासत बचाओ सम्मेलन' कार्यक्रम के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसा है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्लीः 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी से निपटने के लिए विपक्षी दल एकजुटता का परिचय देने के लिए लगातार अलग-अलग राज्यों में कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इसी कड़ी को जोड़ते हुए गुरुवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘साझी विरासत बचाओ सम्मेलन’ का आयोजन किया गया. इस दौरान अचानक हुई एक घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कस डाला. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
राहुल गांधी जब सम्मेलन में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे तभी अचानक उनका माइक बंद हो गया. जिसके बाद राहुल ने इस घटना को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से जोड़कर तंज कसा. राहुल ने हंसते हुए कहा, ‘अमित शाह जी ने माइक ऑफ कर दिया.’ इसके बाद सम्मेलन में हंसी के ठहाके गूंजने लगे. जल्द ही माइक को फिर से दुरुस्त कर दिया गया. नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि माइक बंद होने के दौरान एक पल के लिए राहुल गांधी की सुरक्षा में खड़ा सिक्योरिटी गार्ड भी घबरा गया.
बताते चलें कि राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी ‘सोने की चिड़िया’ भारत को पिंजरे में कैद कर लूटना चाहती है. राहुल ने कहा, ‘उनके लिए यह देश सोने की चिड़िया है. लेकिन जब हम देश को देखते हैं तो उसे नदी की तरह देखते हैं. यह देश हमारे लिए गंगा की तरह है. अंग्रेज भी भारत को सोने की चिड़िया कहते थे. अमित शाह ने भी यही कहा है. वह इस चिड़िया को पिंजरे कैद कर रहे हैं. सोने की चिड़िया का फायदा उनके 10-15 उद्योगपति मित्रों को मिलता है. भाजपा का लक्ष्य सोने की चिड़िया को पिंजरे में बंद करके लूटना है.’
#WATCH: Congress President Rahul Gandhi says 'Amit Shah ji ne mic off kar diya' after his microphone went off during his speech at 'Sanjhi Virasat Bachao Sammelan' in Delhi. pic.twitter.com/WZI5mjX3OD
— ANI (@ANI) August 16, 2018
भारतीय रुपए पर भारी पड़ा अमेरिकी डॉलर तो राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी का ये वीडियो शेयर कर दिया