नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के मुद्दे पर आज कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है. बंद की अगुवाई के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सबसे पहले राजघाट पहुंचे. वहां उन्होंने कैलाश मानसरोवर का पवित्र जल बापू की समाधि पर चढ़ाया. दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी दलों के तमाम नेताओं के साथ बैठे राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले जनता से जो वादे किए थे वो अभी तक पूरे नहीं किए. आज पेट्रोल के दाम 80 रुपये के पार और डीजल का रेट 80 रुपये के करीब पहुंच चुका है. रसोई गैस के दाम 800 रुपये तक पहुंच गए हैं. मोदी जी पहले पूरे देश में घूम-घूमकर कहते थे कि पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन आज इस पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं. मोदी जी कहते थे कि जो 70 साल में नहीं हुआ वो हम 4 साल में करके दिखा देंगे. जहां भी जाते हैं किसी न किसी को तोड़ने का काम करते हैं.’
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘युवा जो सुनना चाहता है उसके बारे में प्रधानमंत्री जी कुछ नहीं कहते. मोदी जी ने नोटबंदी करके छोटे बिजनेस को और छोटे दुकानदारों को खत्म कर दिया. आज तक नहीं बता पाए हैं कि नोटबंदी क्यों की. किसानों, मजदूरों को रास्ता नहीं दिख रहा है, सिर्फ 15-20 बड़े उद्योगपतियों को रास्ता दिख रहा है. 70 साल में रुपया कभी इतना कमजोर नहीं हुआ. मोदी जी स्वच्छ भारत की बात करेंगे. पूरे देश में टॉयलेट बना दिए हैं लेकिन टॉयलेट में पानी नहीं है. पता नहीं कौन सी दुनिया में हैं मोदी जी, भाषण देते रहते हैं. देश उनको देखकर तंग आ गया है.’
राहुल ने आगे कहा, ‘किसान का कर्जा माफ नहीं किया जा सकता है, मगर एक उद्योगपति को 45000 करोड़ का तोहफा दिया जा सकता है. हिंदुस्तान के युवाओं को ये सुनना चाहिए कि ये जो पैसा नरेंद्र मोदी जी ने अपने मित्र को दिया है, ये मोदी जी और उनके मित्र का नहीं है, ये 45000 करोड़ रुपया हिंदुस्तान के युवाओं का और किसानों का पैसा है. बलात्कार होता है, बीजेपी के एमएलए उसमें शामिल होते हैं लेकिन प्रधानमंत्री कुछ नहीं कहते. संसद भवन में राफेल पर सवाल उठाए जाते हैं लेकिन हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे पाते.’
राहुल ने कहा, ‘सोच थी कि हिंदुस्तान को एक टैक्स (जीएसटी) दिया जाएगा, 5 अलग-अलग टैक्स दे दिए. किसी भी छोटे दुकानदार से पूछिये गब्बर सिंह टैक्स ने उससे कितने पैसे लिए हैं. जो दुख देश की जनता में है वो दुख हम सभी के दिल में है लेकिन वो दुख नरेंद्र मोदी जी और बीजेपी के नेताओं में नहीं है. हम सब एक साथ मिलकर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने जा रहे हैं.’
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…