नई दिल्लीः मंगलवार का दिन भारतीय बाजार के लिए एक बुरी खबर लेकर आया. आजाद भारत के इतिहास में पहली बार आज एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 70 रुपए के पार जा चुकी है. डॉलर की कीमत याद दिलाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला और उनका एक पुराना वीडियो शेयर कर डाला, जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बल्कि गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
वीडियो में पीएम मोदी (तत्कालीन सीएम) डॉलर के बढ़ते रुतबे और भारतीय रुपए की गिरती कीमत को लेकर मनमोहन सरकार पर हमला कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, ‘जिस प्रकार से डॉलर मजबूत होता जा रहा है. रुपया कमजोर होता जा रहा है. विश्व व्यापार में भारत टिक नहीं पाएगा. हमारे व्यापारी जो माल बाहर भेजते हैं, हमारे व्यापारी जो माल बाहर से लाते हैं. इस बोझ को सह नहीं पाएंगे. भारत सरकार जो लाती है-भेजती है उसको सहना मुश्किल हो जाएगा और दिल्ली की सरकार जवाब नहीं दे रही है. देश जानना चाहता है प्रधानमंत्री जी.’
पीएम मोदी अपने संबोधन में आगे कहते हैं, ‘आज अकेला हिंदुस्तान का रुपया डॉलर के मुकाबले गिरता ही चला गया. यह सिर्फ आर्थिक कारणों से ही नहीं हुआ, यह आपकी जो भ्रष्ट राजनीति जो चली है दिल्ली से उसका इसमें बहुत बड़ा रोल है. मैं बहुत गंभीरता से आरोप लगा रहा हूं.’ राहुल गांधी के इस ट्वीट को 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और करीब 5 हजार लोग शेयर कर चुके हैं.
गौरतलब है कि एक ओर देश जहां आजादी के 71 साल पूरे होने पर जश्न की तैयारियां कर रहा है. वहीं एक दिन पहले भारतीय रुपए के 70 रुपए के पार पहुंचने की खबर ने भारतीय बाजार को खासा प्रभावित किया है. इसको लेकर विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस नेता इसके लिए भारत सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारतीय अर्थव्यवस्था की जमकर की तारीफ, बताया दौड़ता हुआ हाथी
CMIE की रिपोर्ट का दावा- गुमशुदा हो गए 4 करोड़ 30 लाख बेरोजगार !
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…
सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…