जयपुर. राजस्थान चुनाव से पहले आज सोमवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान दौरे पर हैं. राजस्थान के अजमेर में मौजूद ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर माथा टेक राहुल गांधी ने चादर भी चढ़ाई है. इसके बाद राहुल गांधी ने पुष्कर के ब्रह्मा मदिंर जाकर दर्शन भी किए. इस दौरान राहुल गांधी ने अपने गोत्र को लेकर खुलासा किया है.
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुष्कर की ब्रह्मा मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की है. यहां पूजा के दौरान जब पुजारी ने राहुल गांधी से उनका गोत्र पूछा तो उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए बताया कि उनका गोत्र दत्तात्रेय है. जी हां राहुल गांधी ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में अपना कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय गोत्र के नाम से पूजा की.
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी के मंदिर दर्शन पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने कई बार उनके गोत्र पर सवाल उठाया है. इतना ही नहीं बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के मंदिर दर्शन पर निशाना साधते हुए उनसे जनेऊधारी होने का सबूत मांगा था. इतना ही नहीं संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनके गोत्र के बारे में पूछा था. बीजेपी के लगातार हमले के बाद अब राहुल गांधी ने पुष्कर में पूजा के दौरान अपने गोत्र का खुलासा कर दिया है. वहीं देश में चल रहे चुनावी माहौल के बीच राहुल गांधी के गोत्र को लेकर किए गए इस खुलासे को जाति के बहाने ब्राह्मण कार्ड के तौर पर भी देखा जा रहा है.
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…