Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी ने ‘मन की बात’ के लिए पीएम मोदी से पूछे 3 सवाल, डोकलाम, नौकरी और रेप की घटनाओं से कैसे निपटेंगे?

राहुल गांधी ने ‘मन की बात’ के लिए पीएम मोदी से पूछे 3 सवाल, डोकलाम, नौकरी और रेप की घटनाओं से कैसे निपटेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्वीट कर मन की बात के लिए मांगे गए सुझाव पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन पर हमला बोलते हुए तीन सवाल पूछे हैं. राहुल गांधी ने डोकलाम, नौकरी और हरियाणा में हुई रेप की घटनाओं को लेकर सवाल पूछे हैं.

Advertisement
Congress President Rahul Gandhi puts three suggestions to PM Narendra Modi
  • January 19, 2018 7:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात को लेकर उन पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी से बेरोजगारी, डोकलाम और हरियाणा में हुए रेप पर सवाल किया है. दरसल पीएम मोदी ने आगामी मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं. पीएम ने ट्वीट किया है कि 28 जनवरी 2018 को होने वाले साल पहले मन की बात के लिए आपके सुझाव क्या है? जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पीएम मोदी से तीन सवाल पूछे हैं. ये हैं राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवाल

1. अपने युवाओं को जॉब्स कैसे मिले?
2. धोखा-लाम से चाइना को कैसे बाहर किया जाए?
3. हरियाणा में रेप की वारदातों को कैसे रोका जाए?

बता दें कि डोकलाम में चीन के निर्माण कार्यों की खबरों के बीच राहुल ने डोकलाम को धोखा-लाम कहा. वहीं उन्होंने युवाओं को रोजगार देने पर पीएम मोदी से सवाल पूछा साथ ही हाल ही में हरियाणा में हुई रेप की वारदातों को लेकर भी पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए उन पर निशाना साधा. पीएम 28 जनवरी को इस साल के पहले मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. पीएम द्वारा ट्वीट कर मांगे गए सुझाव पर राहुल गांधी ने तीन सवाल पूछे हैं.

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कई सवाल कर निशाना साधा था. अध्यक्ष के तौर पर पार्टी की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी मोदी सरकार के खिलाफ लगातार तीखे हमले बोल रहे हैं. दो दिन पहले उन्होंने आधार को लेकर NDA सरकार पर निशाना साधा था.

यह भी पढे़ं- नई पासपोर्ट नीति को लेकर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, प्रवासी कर्मचारियों के साथ दूसरे दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार स्वीकार नहीं

अमेठीः राहुल गांधी के दौरे से पहले दिखे पोस्टर, राहुल को बताया राम अवतार तो PM मोदी को रावण

Tags

Advertisement