कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते शुक्रवार छत्तीसगढ़ के रायपुर में रैली के दौरान रमन सिंह सरकार पर संचार क्रांति योजना में घोटाले का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि सरकार ने स्कीम के तहत भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) से सेलफोन क्यों नहीं खरीदे. अब गौर करने वाली बात यह है कि BHEL मोबाइल फोन बनाती ही नहीं है जिसके बाद एक बार फिर राहुल गांधी सोशल मीडिया और बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बयान देकर सोशल मीडिया पर लोगों और बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल बीते शुक्रवार छत्तीसगढ़ के रायपुर में राहुल गांधी ने राज्य की रमन सिंह सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया था. उस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि सूबे की बीजेपी सरकार लोगों के लिए स्कीम के तहत भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) से सेलफोन क्यों नहीं खरीद रही है. अब गौर फरमाने वाली बात यह है कि पब्लिक सेक्टर कंपनी भेल मोबाईल फोन बनाती ही नहीं है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर राहुल गांधी लोगों के निशाने पर आ गए.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मामले में एक वीडियो ट्वीट किया. जिसमें शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में की गई रैली में राहुल गांधी बोल रहे हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सेलफोन डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम में घोटाला किया है क्योंकि सरकार ने फोन BHEL से नहीं खरीदे हैं. वीडियो शेयर करते हुए संबित पात्रा ने लिखा कि ये उस राजनेता की समझ है जो हमारे देश का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. इसके साथ ही संबित पात्रा ने मजाकिया लहजे में कहा कि भारत में ऐसे परिपक्व राजनेताओं की संख्या सीमित है.
“ये mobile Modi ji ने BHEL से क्यों नहीं ख़रीदा?” …This is the understanding of a Politician who wants to be our PM ??
An extremely “Electrifying” speech ..feeling “Heavy” after hearing it ..indeed “Bharat” has “Limited” edition of such Matured Politicians!! pic.twitter.com/KTkr240SGl— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 10, 2018
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह सरकार की संचार क्रांति योजना के तहत राज्य के 50 लाख लोगों को स्मार्टफोन मुहैया कराना था. बीते 26 जुलाई को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रायपुर में इस योजना का शुभारंभ किया था. वहीं राहुल गांधी ने जिस भेल कंपनी से मोबाइल न खरीदने का आरोप लगाया था वह एक सार्वजनिक सेवा उपक्रम है जो एकीकृत बिजली संयंत्र निर्माता है. इसके साथ ही यह साफ कर दें कि भेल मोबाइल फोन का निर्माण नहीं करता है.
कुछ मसीहा पत्रकार और तथाकथित बुद्धिजीवी ये साबित करने में लग गए है की #BHEL मोबाइल भी बनती थी #RahulGandhi हमेशा पत्रकारों को काम पर लगाए रखते है #भेल pic.twitter.com/T897yyiRvb
— ?????????? (@deepakd925) August 12, 2018
राजस्थान से बर्फ खरीदे, काश्मीर से रेत !!
BHEL से मोबाइल खरीदे,मरीन ड्राइव पे खेत!
मदर डेरी से जूता मांगे, एडिडास से मक्खन,
आलू डाले-सोना निकाले कैसा है ये ढक्कन!!#RahulGandhi— Aashish Sony (Modi Ka Parivar) (@apsony08) August 12, 2018
ऐसे में बीजेपी के अलावा सोशल मीडिया पर भी राहुल गांधी की इस स्पीच को लेकर कई प्रतिक्रियाएं आईं. बता दें कि हाल ही में भी राहुल गांधी ने एक स्पीच में कोका कोला कंपनी को लेकर एक बात कही थी जो सोशल मीडिया पर मजाक का मुद्दा बन गया था. राहुल गांधी ने कहा था कि कोका-कोला वाला पहले अमेरिका में शिकंजी बेचता था. राहुल गांधी के इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद अब राहुल गांधी एक बार फिर ऐसा बयान देकर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं.