संगठन को कमजोर करने वालों के खिलाफ सख्त फैसले लिए जाएंगे और हम गुटबाजी के कारण हारे हैं, 3 महीने के अंदर पार्टी में कड़ाई से अनुशासन कायम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम 2019 के लिए कांग्रेस को मजबूत बनाएंगे.
शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा करने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को शिमला पहुंचे. राहुल गांधी ने वहां कार्यकर्ताओं से कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए संगठन को दमदार और जिताऊ बनाया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि संगठन को कमजोर करने वालों के खिलाफ सख्त फैसले लिए जाएंगे. तीन महीने के अंदर पार्टी में कड़ाई से अनुशासन कायम किया जाएगा. पार्टी में जमीनी स्तर के नेताओं को महत्व दिया जाएगा. उन्होंने शिमला स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पार्टी के विधायकों, विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों और पार्टी के जिला अध्यक्षों से मुलाकात कर हार के कारणों पर मंथन किया.
हार के कारणों पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मंत्रियों और बड़े नेताओं का जनता से दूरी बनाना पार्टी और सरकार को नुकसानदायक साबित हुआ है. पार्टी में जनता में पकड़ रखने वाले नेता ही होंगे. जनता की नाराजगी की वजह से ही पार्टी हिमाचल प्रदेश में कमजोर हुई है जबकि गुजरता में पार्टी संगठित होकर लड़ी और उसके परिणाम सामने हैं. हिमाचल में पार्टी धड़ों में बंट गई जिससे अपने नेताओं की खिलाफत ने ही पार्टी को बर्बाद कर दिया. राहुल गांधी के सामने कांग्रेस नेताओं ने आरएसएस की तर्ज पर प्रचारकों का कैडर खड़ा करने का सुझाव दिया. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि बहुत जल्दी सब ठीक किया जाएगा. पार्टी का कामकाज का तरीका भी सुधारा जाएगा.
बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हिमाचल प्रदेश में भारी बहुमत मिला है. बीजेपी ने प्रदेश की कुल 68 सीटों में से 44 पर जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस को महज 21 सीटें मिलीं. इससे पहले के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 36 सीटों पर जीत हासिल कर प्रदेश में सरकार बनाई थी. इस बार दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं, जबकि एक सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने जीत दर्ज की है. वहीं आज ही राहुल गांधी की इस मीटिंग के दौरान डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी की एक महिला पुलिसकर्मी से हाथापाई हो गई. जिसके बाद उनपर FIR दर्ज की गई
राहुल गांधी की मीटिंग में पुलिस को थप्पड़ मारने पर कांग्रेस विधायक आशा कुमारी पर FIR