देश-प्रदेश

Rahul Gandhi Hugs Narendra Modi: VIDEO राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के गले लगे, मोदी ने राहुल की पीठ थपथपाई, राहुल ने आंख मारी

नई दिल्ली. लोकसभा में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री की सीट पर जाकर नरेंद्र मोदी से गले मिले और वापस अपनी सीट पर बैठने के बाद बगल में बैठे पार्टी सांसदों की तरफ देखकर आंख मारी. नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ तीखा भाषण करने और नरेंद्र मोदी से गला मिलने से पहले राहुल गांधी ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा- आप मुझे गाली दे सकते हो, आप मुझे पप्पू बुला सकते हो, लेकिन मेरे मन में आपके खिलाफ कोई नफरत नहीं है. और मैं आपके मन में भरे नफरत को भी निकालकर प्यार में बदल दूंगा.

राहुल गांधी ने अपना भाषण खत्म किया और सीधे नरेंद्र मोदी की सीट पर गए और उनके गले लग गए. मोदी इसके लिए तैयार नहीं दिखे इसलिए जब राहुल गले लगकर जाने लगे तो मोदी ने फिर उनको रोका और दोबारा राहुल गले मिले और दोनों ने सेकेंड भर बात की जिसके बाद मोदी ने राहुल की पीठ थपथपाई. राहुल गांधी के मोदी से गले मिलने पर एनडीए की पार्टी अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने राहुल की आलोचना करते हुए कहा- ये संसद है, मुन्नाभाई का पप्पी और झप्पी का एरिया नहीं.

सोशल मीडिया पर राहुल और मोदी के गले लगने की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गई हैं और अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हुई बहस, राहुल की कही बातें या उनके पलटवार में अब तक बीजेपी की बातों से ऊपर राहुल और मोदी की गले मिलती तस्वीर छा गई है. शशि थरूर जैसे कांग्रेसी नेता और कुछ पत्रकार इसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राजनीतिक मास्टरस्ट्रोक की तरह ले रहे हैं और कह रहे हैं कि यही वो भूकंप था जो राहुल ने लाया है.

वहीं कांग्रेस विरोधी नेता और कुछ पत्रकार इसे राहुल गांधी की नौटंकी करार दे रहे हैं और कह रहे हैं कि राहुल ने संसदीय बहस को पप्पी-झप्पी और आंख मारने पर गिरा दिया. देखिए, सोशल मीडिया पर किस तरह के रिएक्शन आए हैं जिसमें नेता से लेकर पत्रकार और आम लोग से लेकर ट्रोल आर्मी के लोग भी हैं.

पहले देखिए कैसे कांग्रेस राहुल गांधी भाषण खत्म करने के बाद अपनी सीट यानी लोकसभा के इस कोने से उस कोने प्रधानमंत्री की सीट पर जाकर नरेंद्र मोदी के गले लगते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने के बाद जब राहुल गांधी लौटकर अपनी सीट पर आते हैं तो शायद बगल में बैठे कांग्रेसी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया या कोई और उसने कुछ कहता है और वो उसके जवाब में आंख मारते हैं. शायद- बताना चाह रहे हों- ठीक किया ना, या पूछ रहे हों- सही रहा ना. नीचे देखिए राहुल गांधी के मटकी मारने का वो वीडियो.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण से चिढ़ीं अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने कहा कि ये संसद है, ये मुन्नाभाई का पप्पी-झप्पी एरिया नहीं है. बाद में हरसिमरत कौर ने मीडिया से बातचीत में राहुल पर आरोप लगाया कि वो पंजाबियों को नशेड़ी कहते हैं तो वो बताएं कि आज वो कौन सा नशा करके संसद आए थे.

बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री किरण खेर ने राहुल गांधी के भाषण और नरेंद्र मोदी के गले लगने पर रिएक्शन देते हुए कहा कि राहुल गांधी को अब बॉलीवुड फिल्मों में भेजना होगा. किरण खेर ने कहा कि राहुल गांधी को बिना सबूत हमारे मंत्रियों पर आरोल लगाने के लिए शर्मिंदा होना चाहिए. वो संसद में ड्रामा कर रहे थे. मुझे लगता है कि उनका अगला कदम बॉलीवुड में होगा. हमें उनको वहां भेजना होगा.

कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के नरेंद्र मोदी के गले लगने की तारीफ में कोई कसर नहीं उठाई है. पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने कहा- निश्छल प्रेम की जादू की एक झप्पी नफरत की आंधी को कैसे रोक सकती है ये राहुल गांधी जी ने दिखाया. आखिरी राहुल जी ने कांग्रेस के मोहब्बत का आइना मोदी जी को दिखा ही दिया.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मोदी के लगने पर राहुल की तारीफ में लिखा- राहुल जी का शानदार प्रदर्शन. सरकार के दावों के चीथड़े उड़ा देने वाला गेमचेंजर भाषण. और आखिरी में वो गल मिलना जिसने बीजेपी की सांसें उखाड़ दी. भूकंप आ गया. शशि थरूर ने अपने ट्वीट में  हैशटैग लगाया है क्योंकि कांग्रेस विरोधी और राहुल को पप्पू बोलकर मजाक उड़ाने वाले बीजेपी समर्थक सुबह से ही राहुल गांधी के बोलने पर भूकंप आने वाला हैशटैग ट्रेंड कराकर उनके मजे ले रहे थे.

कांग्रेस सांसद राजीव सातव ने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार कहा था कि जिस दिन वो संसद में बोलेंगे, भूकंप आ जाए और आज सचमुच भूकंप आ गया है.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के भाषण के बाद उनकी तारीफ की है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि क्या आंख मारी है दोस्त. वहां मारो जहां दर्द करे. इसके साथ ही तेजस्वी ने राहुल को मुबारकबाद देेेते हुए उनकी स्पीच को बेहतरीन बताया. 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…

2 minutes ago

हथियार बनाने वाली 3 बड़ी कंपनियां, इतने में मिलता है एक शेयर

भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…

11 minutes ago

BJP गुंडागर्दी कर रही है, डिंपल यादव ने कमल छाप की लगाई वाट, अब जनता किसका देगी साथ?

बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…

14 minutes ago

पत्नी का लाइफस्टाइल मेंटेन रखने के लिए हर महीने भेजे 1.75 लाख, तलाक मामले में पति को सुप्रीम कोर्ट काआदेश

कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…

21 minutes ago

VIDEO: पति निकला सांवला तो दुल्हन ने कर ली आत्महत्या, वीडियो देखकर हैरान हुए लोग

एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…

34 minutes ago

यूक्रेन को लॉन्ग रेंज मिसाइल देने पर भड़के लोग, बाइडन तीसरा विश्वयुद्ध कराकर मानेंगे

अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…

43 minutes ago