कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें वह फ्लाइट में एक सहयात्री की मदद करते दिख रहे हैं. इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के व्यवहार की सराहना की जा रही है.
नई दिल्लीः मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव अभियान के चलते पार्टी का प्रचार प्रसार करने गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा के दौरान की कुछ फोटो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है. दिल्ली से गुवाहाटी से जा रही फ्लाइट में ली गईं इन तस्वीरों में राहुल गांधी सहयात्रियों का सामान उठाने में उनकी मदद करते दिख रहे हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में राहुल सहयात्री का सामान ओवरहेड केबिन में रखते देखे जा सकते हैं.
ट्वीटर समेत दूसरे सोशल साइटों पर वायरल होने के बाद राहुल गांधी की खूब तारीफ भी हो रही है तो वहीं लोग आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लोगों का रिझाने का पैंतरा भी बता रहे हैं. राहुल गांधी के साथ सहयात्रियों ने सेल्फी भी ली जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ऐसे आम लोगों के बीच देखा गया हो.
Congress President @OfficeOfRG helps co passengers a helping hand during his journey from Delhi to Guwahati enroute Shillong earlier today pic.twitter.com/J6hRsCJsrB
— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) January 30, 2018
इससे पहले गुजरात चुनाव के दौरान पार्टी के प्रचार प्रसार के समय भी सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की ऐसी खूब तस्वीरें वायरल हुईं थी जिसमें उन्हें आम लोगों के बीच करते देखा गया था. गुजरात चुनाव के दौरान भी इंडिगो एयरलाइन ने एक तस्वीर हैंडल पर डाली थी. जिसमें वह आम नागरिकों के साथ लाइन में खड़े दिखे थे. वहीं चुनाव अभियान के दौरान एक छात्रा के साथ उनकी एक सेल्फी फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
यह भी पढ़ें- मेघालय चुनावः BJP का दावा- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहनी 63 हजार की जैयकेट
गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान SPG के अनुरोध पर राहुल गांधी को दी गई थी पीछे की सीट !