फ्लाइट में सहयात्री का सामान उठाते हुए राहुल गांधी की तस्वीरें वायरल, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें वह फ्लाइट में एक सहयात्री की मदद करते दिख रहे हैं. इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के व्यवहार की सराहना की जा रही है.

Advertisement
फ्लाइट में सहयात्री का सामान उठाते हुए राहुल गांधी की तस्वीरें वायरल, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

Aanchal Pandey

  • January 31, 2018 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव अभियान के चलते पार्टी का प्रचार प्रसार करने गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा के दौरान की कुछ फोटो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है. दिल्ली से गुवाहाटी से जा रही फ्लाइट में ली गईं इन तस्वीरों में राहुल गांधी सहयात्रियों का सामान उठाने में उनकी मदद करते दिख रहे हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में राहुल सहयात्री का सामान ओवरहेड केबिन में रखते देखे जा सकते हैं.

ट्वीटर समेत दूसरे सोशल साइटों पर वायरल होने के बाद राहुल गांधी की खूब तारीफ भी हो रही है तो वहीं लोग आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लोगों का रिझाने का पैंतरा भी बता रहे हैं. राहुल गांधी के साथ सहयात्रियों ने सेल्फी भी ली जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ऐसे आम लोगों के बीच देखा गया हो.

इससे पहले गुजरात चुनाव के दौरान पार्टी के प्रचार प्रसार के समय भी सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की ऐसी खूब तस्वीरें वायरल हुईं थी जिसमें उन्हें आम लोगों के बीच करते देखा गया था. गुजरात चुनाव के दौरान भी इंडिगो एयरलाइन ने एक तस्वीर हैंडल पर डाली थी. जिसमें वह आम नागरिकों के साथ लाइन में खड़े दिखे थे. वहीं चुनाव अभियान के दौरान एक छात्रा के साथ उनकी एक सेल्फी फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

यह भी पढ़ें-  मेघालय चुनावः BJP का दावा- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहनी 63 हजार की जैयकेट

गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान SPG के अनुरोध पर राहुल गांधी को दी गई थी पीछे की सीट !

Tags

Advertisement