नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को औपचारिक रूप से पार्टी की कमान संभाल ली है. इसके साथ ही राहुल गांधी अपनी टीम बनाने की तैयारियों में लग गए हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने सभी कांग्रेस सांसद, कांग्रेस विधायक, स्टेट कमेटी के नेता और पदाधिकारियों को रविवार शाम डिनर पर बुलाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर विचार किया जा कर सकता हैं. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार सभी पार्टी नेताओं से इस प्रकार मुलाकात करेंगे. बता दें कि सोमवार को हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव पर फैसला आना है. ऐसे में राहुल गांधी पार्टी नतीजों को लेकर भी आगे की रणनीति तैयार सकते हैं.
शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद अपना पहला भाषण देते हुए राहुल ने कहा था कि एक बार आग लग जाती है तो उसे बुझाना मुश्किल होता है. यही हम बीजेपी के लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. एक बार आपने देश में आग लगा दी तो उसे बुझाना मुश्किल होता है. पूरे देश में आग और हिंसा फैलाई जा रही है. पूरे देश में सिर्फ एक शक्ति है जो इसे रोक सकती है और वह है कांग्रेस का प्यारा कार्यकर्ता. वे तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं. वे आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं. वे गुस्सा करते हैं, हम प्यार करते हैं.
इस दौरान उन्होंने भाजपा के ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नारे पर भी जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के लोगों को हम भाई-बहन मानते हैं. लेकिन वे हमें मिटाना चाहते हैं. हम ऐसा नहीं सोचते. हम नफरत का मुकाबला नफरत से नहीं करते, प्यार से करते हैं. हम भाजपा की विचारधारा से सहमत नहीं, पर उनसे नफरत नहीं करते.’
राहुल गांधी ने शनिवार को सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर पार्टी की कमान संभाल ली थी.
LIVE: गुजरात में 6 बूथों पर दोबारा वोटिंग जारी, जिग्नेश मेवाणी की सीट पर भी मतदान
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…