कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी टीम बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने आज शाम को सभी कांग्रेस सांसदों, पार्टी पदाधिकारियों, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेताओं और कांग्रेस विधायक दल के नेताओं को डिनर पार्टी के लिए बुलाया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को औपचारिक रूप से पार्टी की कमान संभाल ली है. इसके साथ ही राहुल गांधी अपनी टीम बनाने की तैयारियों में लग गए हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने सभी कांग्रेस सांसद, कांग्रेस विधायक, स्टेट कमेटी के नेता और पदाधिकारियों को रविवार शाम डिनर पर बुलाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर विचार किया जा कर सकता हैं. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार सभी पार्टी नेताओं से इस प्रकार मुलाकात करेंगे. बता दें कि सोमवार को हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव पर फैसला आना है. ऐसे में राहुल गांधी पार्टी नतीजों को लेकर भी आगे की रणनीति तैयार सकते हैं.
शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद अपना पहला भाषण देते हुए राहुल ने कहा था कि एक बार आग लग जाती है तो उसे बुझाना मुश्किल होता है. यही हम बीजेपी के लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. एक बार आपने देश में आग लगा दी तो उसे बुझाना मुश्किल होता है. पूरे देश में आग और हिंसा फैलाई जा रही है. पूरे देश में सिर्फ एक शक्ति है जो इसे रोक सकती है और वह है कांग्रेस का प्यारा कार्यकर्ता. वे तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं. वे आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं. वे गुस्सा करते हैं, हम प्यार करते हैं.
Congress president Rahul Gandhi has invited Party MPs, Office bearers,PCC leaders and Congress Legislative Party leaders for dinner today evening in Delhi pic.twitter.com/sWuTENYyG0
— ANI (@ANI) December 17, 2017
इस दौरान उन्होंने भाजपा के ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नारे पर भी जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के लोगों को हम भाई-बहन मानते हैं. लेकिन वे हमें मिटाना चाहते हैं. हम ऐसा नहीं सोचते. हम नफरत का मुकाबला नफरत से नहीं करते, प्यार से करते हैं. हम भाजपा की विचारधारा से सहमत नहीं, पर उनसे नफरत नहीं करते.’
राहुल गांधी ने शनिवार को सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर पार्टी की कमान संभाल ली थी.
LIVE: गुजरात में 6 बूथों पर दोबारा वोटिंग जारी, जिग्नेश मेवाणी की सीट पर भी मतदान