कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील का मुद्दा अविश्वास प्रस्ताव के दौरान लोकसभा में उठाया था. इसके बाद एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अनिल अंबानी पर हमला बोला है. इस बार राहुल गांधी ने राफेल डील के लाइफ साइकिल के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर पीएम और अंबानी को निशाने पर लिया है.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ट्विटर पर लिखा है, ‘डियर ट्रोल्स, मैं अपने उस ट्वीट के लिए माफी मांगता हूं जिसमें मैंने मिस्टर 56 इंच के दोस्त के ज्वाइंट वैंचर्स के लिए 4 बिलियन यूएस डॉलर का ऑफ सेट कॉन्ट्रैक्ट मिलने की बात कही है. मैं इस ट्वीट मैं राफेल डील के 16 बिलियन डॉलर के लाइफ साइकिल कॉन्ट्रैक्ट को जोड़ना भूल गया. दरअसल इसका कुल लाभ 20 बिलियन डॉलर है.’
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को मिस्टर 56 बताते हुए इससे पहले भी हमला बोला था. उन्होंने लिखा था कि मिस्टर 56 इस सबके बाद किसी को प्यार करते हैं. 1. जो सूट पहनता हो. 2. जिसके ऊपर 45,0000 करोड़ का कर्ज हो, जिसकी दस दिन पुरानी कंपनी हो और जीवन में कभी भी एक भी एयरक्राफ्ट ना बनाया हो. इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक खबर शेयर की थी जिसमें अनिल अंबानी की कंपनी का जिक्र है जिसे राफेल के पार्ट्स बनाने का कॉन्ट्रेक्ट मिला है. इसमें बताया गया है कि यह कंपनी कॉन्ट्रेक्ट मिलने के 10 दिन पहले ही बनी थी.
राहुल गांधी ने संसद में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राफेल डील का मुद्दा उठाया था. राहुल गांधी ने इस डील में सीधा पीएम मोदी को भागीदार करार दिया था. राफेल डील पर कांग्रेस का आरोप है कि डिफेंस ऑफसेट कॉन्ट्रेक्ट साइन करने के लिए रक्षा मंत्रालय की स्वीकृति चाहिए होती है. इस अनुबंध की ऑडिटिंग रक्षा मंत्रालय द्वारा भी किया जाता है. ऐसे में इस डील पर डीओएमडब्लू ने छः महीने में किया जाने वाला ऑडिट क्यों नहीं किया?
इस मामले पर शुक्रवार को ही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोला था. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि राफेल डील पर पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री और बीजेपी झूठ बोल रहे हैं. कांग्रेस ने 60 हजार 45 करोड़ की राफेल डील को कल्चर ऑफ क्रोनी कैपेटेलिज्म यानी 3सी मोदी सरकार का डीएनए करार दिया. सुरजेवाला ने कहा कि एक झूठ छिपाने के लिए 100 झूठ बोलना मोदी सरकार का चाल चरित्र और चेहरा बन गया है.
Dear Trolls,
I apologise for my earlier tweet in which I stated Mr 56’s friend’s JV, received 4 Billion US$’s of “off set” contracts.
I forgot to add the 16 Billion US$ RAFALE “lifecycle” contract 😲
20 BILLION US$, is the actual benefit.
So Sorry!!#130000CroreRafaleScam
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 27, 2018
Mr 56 does ❤️ someone after all.
1. Must wear a suit
2. Must have 45,000CR debt
3. Must have a TEN day old company.
4. Must never have made an aircraft in his life.Rewards of up to $4 billion in “off set” contracts if you fulfil said criteria. https://t.co/243CSV1cep
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 25, 2018
मोदी सरकार, एक झूठ छिपाने के लिए सौ और झूठ बोले जा रही है!
वास्तविकता यह है कि 36 राफेल लड़ाकू जहाजों की एकतरफा खरीद से सीधे-सीधे ‘गहरी साजिश’, ‘धोखाधड़ी’ व ‘सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के षडयंत्र’ की बू आती है। pic.twitter.com/sLc2OxxPu9
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 27, 2018
If Dassault Aviation can disclose the price of Rafale,
If Reliance Group can disclose the price of the deal,
What is the Modi Govt hiding?
Will Smt Nirmala Sitharaman take action against Dassault & Reliance for violating the so called Secrecy Pact which she mentioned in Parl? pic.twitter.com/SiA40g9J0v
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 27, 2018
60,145 करोड़ रु. की राफेल डील ने साबित कर दिया कि ‘कल्चर ऑफ क्रोनी कैपिटलिज़्म’ यानि 3C's मोदी सरकार का डीएनए बन गया है।
‘झूठ परोसना’ व ‘छल-कपट का चक्रव्यूह बुन’ देश को बरगलाना ही अब सबसे बड़े रक्षा सौदे में भाजपाई मूल मंत्र है।
हमारा बयान :- pic.twitter.com/G33s2SYT65
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 27, 2018
अनिल अंबानी की राहुल गांधी को चिट्ठी, राफेल डील पर लगे आरोपों का दिया जवाब
Rafale Deal: मनमोहन सिंह सरकार से सस्ती है नरेंद्र मोदी की राफेल डील