राफेल विवाद पर बोले राहुल गांधी- पीएम नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी ने सेना पर 130 हजार करोड़ की सर्जिकल स्ट्राइक कर दी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विवाद पर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री और अनिल अंबानी ने संयुक्त रूप से भारतीय सुरक्षा बलों पर 130 हजार करोड़ रुपये की सर्जिकल स्ट्राइक की है.

Advertisement
राफेल विवाद पर बोले राहुल गांधी- पीएम नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी ने सेना पर 130 हजार करोड़ की सर्जिकल स्ट्राइक कर दी

Aanchal Pandey

  • September 22, 2018 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः राफेल डील को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान पर भारतीय राजनीति में घमासान मचा हुआ है. राफेल विवाद पर कांग्रेस जहां मोदी सरकार पर हमलावर है तो वहीं मोदी सरकार और बीजेपी नेता अपने बचाव में लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. राहुल गांधी ने इस कथित घोटाले को सर्जिकल स्ट्राइक बताया. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी और भारतीय कारोबारी अनिल अंबानी ने भारतीय सुरक्षा बलों पर ही 130 हजार करोड़ रुपये की सर्जिकल स्ट्राइक की है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री और अनिल अंबानी ने संयुक्त रूप से भारतीय सुरक्षा बलों पर 130 हजार करोड़ रुपये सर्जिकल स्ट्राइक की है. मोदी जी ने आपने हमारे शहीद सैनिकों के खून का अपमान किया है. आपको शर्म आनी चाहिए. आपने भारत की आत्मा को धोखा दिया है.’ राहुल गांधी ने ओलांद के खुलासे के बाद शुक्रवार को कहा था, ‘पीएम मोदी ने बंद कमरे में राफेल सौदे को लेकर बातचीत की और इसे बदलवाया. फ्रांस्वा ओलांद का धन्यवाद कि अब हमें पता चला कि उन्होंने (नरेंद्र मोदी) दिवालिया अनिल अंबानी को अरबों डॉलर का सौदा दिलवाया. प्रधानमंत्री ने भारत के साथ विश्वासघात किया है उन्होंने हमारे सैनिकों के लहू का अपमान किया है.’

क्या है राफेल विवाद?
फ्रेंच न्यूज वेबसाइट मीडियापार्ट ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का इंटरव्यू किया था. इसमें ओलांद के हवाले से लिखा गया कि भारतीय मूल के कारोबारी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस के साथ राफेल से जुड़े करार करने में फ्रांस सरकार की कोई भूमिका नहीं थी. भारत सरकार ने इस डील के लिए रिलायंस का नाम प्रस्तावित किया था. विमान बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट एविएशन के पास कोई और विकल्प नहीं था. ओलांद के इस खुलासे के बाद देश की राजनीति में घमासान मच गया. राफेल को पहल से ही हजारों करोड़ों रुपयों का घोटाला बता रही कांग्रेस एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोल रही है. दूसरी ओर ओलांद के दावे को खारिज करते हुए दसॉल्ट एविएशन ने बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने खुद इस सौदे के लिए रिलायंस को चुना था.

दसॉल्ट एविएशन ने फ्रांस्वा ओलांद के दावे को खारिज किया, कहा- राफेल डील के लिए रिलायंस को हमने चुना था

 

Tags

Advertisement