Congress President Polls: नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। इस चुनाव में दो उम्मीदवार ने अपनी दावेदारी पेश की है। एक हैं राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और दूसरे हैं केरल से सांसद शशि थरूर। माना जा रहा है कि खड़गे को गांधी परिवार का समर्थन प्राप्त हैं, वहीं […]
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। इस चुनाव में दो उम्मीदवार ने अपनी दावेदारी पेश की है। एक हैं राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और दूसरे हैं केरल से सांसद शशि थरूर। माना जा रहा है कि खड़गे को गांधी परिवार का समर्थन प्राप्त हैं, वहीं थरूर भी युवा नेताओं के समर्थन का दम भरते हैं। इसी बीच अफवाह उड़ी थी कि थरूर अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इसे लेकर शशि थरूर ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है।
अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी ठोकने वाले शशि थरूर ने नामांकन वापस लेने की अफवाह पर ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें थरूर ने कहा है कि उनके नामांकन वापस लेने की खबरे मात्र अफवाह हैं। वो चुनौती से पीछे नहीं हटते हैं। जीवन में न तो कभी ऐसा किया है और न ही अब करेंगे। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि पार्टी के अंदर दोस्ताना मुकाबला है और ये आखिर तक चलेगा।
Surprised to get calls saying that “sources in Delhi” claim that I have withdrawn! I am on this race till the finish. #ThinkTomorrowThinkTharoor pic.twitter.com/zF3HZ8LtH5
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 8, 2022
बता दें कि शशि थरूर चुनाव के मद्देनजर कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने अपने चुनावी प्रचार की शुरूआत महाराष्ट्र के नागपुर से की थी। इसके बाद वो अपने गृह राज्य केरल गए, फिर तेलंगाना और तमिलनाडु का दौरा किया। वो इस वक्त जोरो-शोरो से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के इसी महीने की 17 तारीख को चुनाव होगा। इसके बाद 19 अक्टूबर को रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर इस चुनाव में दो उम्मीदवार हैं। तीसरे उम्मीदवार केएन त्रिपाठी का नामांकन रद्द हो गया था।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव