Advertisement

Congress President Polls: नामांकन वापस लेने पर शशि थरूर बोले- ‘मैं पीछे नहीं हटता और न कभी हटूंगा’

Congress President Polls: नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। इस चुनाव में दो उम्मीदवार ने अपनी दावेदारी पेश की है। एक हैं राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और दूसरे हैं केरल से सांसद शशि थरूर। माना जा रहा है कि खड़गे को गांधी परिवार का समर्थन प्राप्त हैं, वहीं […]

Advertisement
Congress President Polls: नामांकन वापस लेने पर शशि थरूर बोले- ‘मैं पीछे नहीं हटता और न कभी हटूंगा’
  • October 8, 2022 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Congress President Polls:

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। इस चुनाव में दो उम्मीदवार ने अपनी दावेदारी पेश की है। एक हैं राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और दूसरे हैं केरल से सांसद शशि थरूर। माना जा रहा है कि खड़गे को गांधी परिवार का समर्थन प्राप्त हैं, वहीं थरूर भी युवा नेताओं के समर्थन का दम भरते हैं। इसी बीच अफवाह उड़ी थी कि थरूर अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इसे लेकर शशि थरूर ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है।

शशि थरूर ने क्या कहा?

अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी ठोकने वाले शशि थरूर ने नामांकन वापस लेने की अफवाह पर ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें थरूर ने कहा है कि उनके नामांकन वापस लेने की खबरे मात्र अफवाह हैं। वो चुनौती से पीछे नहीं हटते हैं। जीवन में न तो कभी ऐसा किया है और न ही अब करेंगे। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि पार्टी के अंदर दोस्ताना मुकाबला है और ये आखिर तक चलेगा।

कई राज्यों का कर चुके दौरा

बता दें कि शशि थरूर चुनाव के मद्देनजर कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने अपने चुनावी प्रचार की शुरूआत महाराष्ट्र के नागपुर से की थी। इसके बाद वो अपने गृह राज्य केरल गए, फिर तेलंगाना और तमिलनाडु का दौरा किया। वो इस वक्त जोरो-शोरो से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

17 अक्टूबर को होगा चुनाव

गौरतलब है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के इसी महीने की 17 तारीख को चुनाव होगा। इसके बाद 19 अक्टूबर को रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर इस चुनाव में दो उम्मीदवार हैं। तीसरे उम्मीदवार केएन त्रिपाठी का नामांकन रद्द हो गया था।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement