बेंगलुरु/नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने बुधवार (20 दिसंबर) को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यदि उनके पिता विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ के पीएम पद के उम्मीदवार बनते हैं तो यह अच्छा है, लेकिन ऐसे स्वप्न देखने की जगह पहले हमें व्यावहारिक चुनौतियों का सामना करने की आवश्यकता है.
प्रियांक खड़गे ने बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस और विपक्षी ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन में शामिल पार्टियों के लिए लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने की जरूरत पर जोर देना चाहिए. प्रियांक ने लोकसभा में बहुमत हासिल करना ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) के सामने एक बड़ी चुनौती बताया है.
प्रियांक ने आगे कहा कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इस पर साफ तौर से प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती ज्यादा से ज्यादा सांसदों को चुनकर दिल्ली भेजने की है. यह हम सबके सामने एक प्रमुख चुनौती है. हमें बहुमत हासिल करने के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा, वह हम करेंगे.
कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री प्रियांक खड़गे ने यह भी कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी को लोकसभा में 200-250 सीटें जीतनी होंगी. इसके साथ ही विपक्षी ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर एक अनुकूल माहौल को बनाना होगा. साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके दलों से भी ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार जीतकर लोकसभा पहुंचे, इसके बाद ही कोई अन्य प्रश्न उठेगा.
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…