September 8, 2024
  • होम
  • नीतीश के बयान से कांग्रेस में हलचल! खरगे ने बिहार सीएम को किया फोन

नीतीश के बयान से कांग्रेस में हलचल! खरगे ने बिहार सीएम को किया फोन

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : November 4, 2023, 12:25 pm IST

नई दिल्ली। हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में विपक्षी गठबंधन और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था। अब ऐसा लग रहा है कि नीतीश के बयान को बाद से कांग्रेस घबरा गई है। दरअसल खबर आई है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बीती रात टेलीफोन पर बात की है।

इस मुद्दे पर हुई बात

खबरों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच विपक्षी गठबंधन इंडिया को लेकर बातचीत हुई। मल्लिकार्जुन खरगे ने सीएम नीतीश कुमार को विश्वास दिलाया है कि विधानसभा चुनावों के बाद विपक्षी गठबंधन पर चर्चा होगी। बता दें कि नीतीश कुमार ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान बीते गुरुवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि वह विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक आयोजित कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। यही कारण है कि खरगे द्वारा नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत को नीतीश की नाराजगी दूर करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।

क्या कहा था नीतीश कुमार ने?

बता दें कि पटना में वामपंथी पार्टी सीपीआई की भाजपा हटाओ-देश बचाओ रैली के दौरान अपने संबोधन में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी विपक्षी नेता एकजुट होकर विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन कांग्रेस को इसकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा था कि अभी वह पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में व्यस्त है। बता दें कि नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन पर आगे बात ना बढ़ने पर नाराजगी जताई है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन