कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने गृह मंत्री शाह को लिखी चिट्ठी, कहा- असम में राहुल को खतरा, मिले Z+ सिक्योरिटी

नई दिल्ली/गुवाहाटी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दो पेज की चिट्‌ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने असम में राहुल गांधी की सुरक्षा का जिक्र किया है. इस चिट्‌ठी में खड़गे ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 18 जनवरी को असम में एंट्री करने के बाद 22 जनवरी तक राहुल गांधी […]

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने गृह मंत्री शाह को लिखी चिट्ठी, कहा- असम में राहुल को खतरा, मिले Z+ सिक्योरिटी

Vaibhav Mishra

  • January 24, 2024 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली/गुवाहाटी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दो पेज की चिट्‌ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने असम में राहुल गांधी की सुरक्षा का जिक्र किया है. इस चिट्‌ठी में खड़गे ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 18 जनवरी को असम में एंट्री करने के बाद 22 जनवरी तक राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक की 5 घटनाओं का जिक्र है. खड़गे ने गृहमंत्री शाह से कहा है कि असम के मुख्यमंत्री और वहां के डीजीपी को आप निर्देश दें ताकि कोई अनहोनी की स्थिति न बन सके. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के विरोध में भाजपा के समर्थक राहुल के काफिले के बिल्कुल नजदीक तक पहुंच जा रहे हैं. ऐसे में राहुल को भी अपनी सुरक्षा को दरकिनार कर मजबूरन बाहर आना पड़ता है. खड़गे ने मांग की राहुल को Z+ सिक्योरिटी मिलनी चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष की चिट्‌ठी में 5 घटनाओं का जिक्र

1- खड़गे ने अपनी चिट्ठी में कहा कि असम में 18 जनवरी को यात्रा के पहले ही दिन पुलिस का अजीब रवैया देखने को मिला. पुलिस शिवसागर जिले के अमीगुरी में यात्रा को सुरक्षित रास्ता देने की जगह पर भाजपा के पोस्टरों की सुरक्षा कर रही थी.

2. इसके बाद 19 जनवरी को लखीमपुर में बीजेपी से जुड़े कुछ उपद्रवी यात्रा के बैनर-पोस्टर फाड़ते हुए और उन्हें उखाड़ते हुए पकड़े गए.

3. फिर सोनितपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के साथ धक्का-मुक्की की. इसके साथ ही जयराम रमेश की कार पर हमला भी हुआ. यहां के मौजूदा एसपी मुख्यमंत्री के भाई हैं.

4. इसी दिन सोनितपुर जिले में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के काफिले को रोकने का प्रयास किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन बोरा पर भी हमला किया.

5. इसके बाद 22 जनवरी को नगांव जिले में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का काफिला रोका और फिर उनके बेहद करीब आकर उनके लिए एक असुरक्षित माहौल बना दिया.

यह भी पढ़ें-

राहुल गांधी के खिलाफ इन धाराओं में केस दर्ज, सीएम हिमंत ने बताया FIR में किसका नाम

Advertisement